
दिशानी चक्रवर्ती
बॉलीवुड में कुछ ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अनाथ बच्चों को अपनाकर उनकी किस्मत बदल दी। सुष्मिता सेन से लेकर सनी लियोनी ऐसी ही कलाकार हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी शुमार है। मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार हैं और उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहे। उनकी शादी के भी खूब चर्चे थे। लेकिन, क्या आप उनकी बेटी के बारे में जानते हैं। जी हां, मिथुन चक्रवर्ती की एक बेटी भी है, जिनका नाम दिशानी चक्रवर्ती है। मिथुन ने दिशानी को तब अपनाया, जब उनके ही माता-पिता ने उन्हें कचरे के ढेर में छोड़ दिया था।
जब अखबार की हेडलाइन पढ़कर पसीज उठा मिथुन का दिल
बॉलीवुड के मशहूर डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती और उनकी बेटी दिशानी की कहानी जितनी भावुक है, उतनी ही प्रेरणा से भरी हुई। भले ही वह मिथुन की अपनी संतान नहीं हैं, लेकिन परिवार के प्यार, अपनापन और रिश्तों की गर्माहट ने कभी उन्हें यह महसूस नहीं होने दिया। उनकी कहानी की शुरुआत होती है एक अखबार की उस दर्दनाक हेडलाइन से, जिसमें छपा था कि कोलकाता में एक नवजात बच्ची को कचरे के ढेर में फेंक दिया गया है। एक राहगीर ने जब उसे देखा, तो उसे घर ले गया और उसकी जान बचाई। दिशानी की यह यात्रा इसी छोटी-सी पर बेहद मार्मिक घटना से शुरू होती है।
मिथुन ने किया दिशानी को गोद लेने का फैसला
इस मासूम बच्ची की खबर पढ़कर मिथुन चक्रवर्ती ने तुरंत अपनी पत्नी योगिता बाली से बात की और दोनों ने मिलकर यह फैसला किया कि वे उस नन्ही सी जान को अपना नाम, अपना प्यार और एक सुरक्षित पहचान देंगे। कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही वह बच्ची दिशानी चक्रवर्ती बन गई, मिथुन और योगिता की दुलारी बेटी। मिथुन और योगिता ने दिशानी पर इतना स्नेह बरसाया कि उन्हें कभी यह एहसास नहीं हुआ कि वे एडॉप्टेड हैं। कोलकाता में जन्मी दिशानी ने शुरुआती पढ़ाई भारत में की। उम्र बढ़ने के साथ-साथ दिशानी की भी अभिनय के प्रति रुचि बढ़ती गई। एक्टिंग में करियर बनाने का सपना लिए वह अमेरिका के लॉस एंजेलस पहुंचीं और न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग में ग्रेजुएशन पूरा किया।
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं दिशानी
साल 2017 में दिशानी ने हॉलीवुड की शॉर्ट फिल्म ‘द गिफ्ट’ के साथ अपने अभिनय सफर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘होली स्मोक’, ‘अंडरपास’, ‘वाय डिड यू डू इट’ और ‘टू फेस्ड’ जैसी कई शॉर्ट फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। साल 2022 में रिलीज हुई उनकी शॉर्ट फिल्म ‘द गेस्ट’ ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई और अभिनय के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा को खूब सराहा गया। हालांकि दिशानी बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट अक्सर साझा करती रहती हैं और मिथुन चक्रवर्ती और अपने तीनों भाइयों के साथ तस्वीरें भी नियमित रूप से पोस्ट करती हैं।
हॉलीवुड एक्टर को किया डेट
ग्लैमर की दुनिया में चमकते हुए भी दिशानी की पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है। 2021 में उन्होंने हॉलीवुड एक्टर कोडी सुलेक को डेट करना शुरू किया था। उनकी जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई। 2022 में दोनों ने अपनी पहली एनिवर्सरी मनाई और तस्वीरें भी शेयर कीं, लेकिन दुर्भाग्य से यह रिश्ता ज्यादा समय टिक नहीं सका। ब्रेकअप के बाद दिशानी ने कोडी के साथ अपनी सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से हटा दीं। लेकिन जिंदगी हमेशा आगे बढ़ती है। अब दिशानी एक नए रिश्ते में हैं और इस बार उनके दिल पर कब्जा किया है विदेशी सिनेमेटोग्राफर माइल्स मंट्जारिस ने। दोनों ने साथ में कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनकी केमिस्ट्री साफ दिखाई देती है। एक तस्वीर के कैप्शन में दिशानी ने लिखा, “मम्मी ने अप्रूव कर दिया है,” जो यह बताने के लिए काफी है कि उनके इस रिश्ते को पारिवारिक मंजूरी भी मिल चुकी है।
ये भी पढ़ेंः न सनी-बॉबी, न भतीजे अभय, इस सुपरस्टार को अपनी बायोपिक में देखना चाहते थे धर्मेंद्र, बताई थी परफेक्ट च्वाइस
‘सब मुझे छोड़कर चले गए…’ धर्मेंद्र की हीरोइन का छलका दर्द, ही-मैन संग सुपरहिट थी इनकी जोड़ी
