Image Source : AP
टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव इन दिनों हर फॉर्मेट में गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कुलदीप इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आज हम उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन से करेंगे और आपको बताएंगे कि 16-16 टेस्ट मैच के बाद दोनों का रिकॉर्ड कैसा है।
Image Source : AP
कुलदीप यादव की बात करें तो वह अब तक टेस्ट क्रिकेट में 16 मैच खेलने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान वह 30 पारियों में 21.40 के औसत से 72 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन की तो वह अब तक 140 टेस्ट मैच खेलने में कामयाब रहे हैं और उन्होंने 16 मैचों की 30 पारियों में 30.64 के औसत से 128 विकेट हासिल किए थे।
Image Source : AP
16 टेस्ट मैच में टीम इंडिया के इस अनुभवी स्पिनर ने 5 बार पांच विकेट हॉल और 3 बार चार विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं। वहीं नाथन लियोन की बात करें तो 16 टेस्ट मैचों के बाद वह 2 बार पारी में पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे थे। दोनों ही खिलाड़ी इस दौरान एक बार भी 10 विकेट हॉल नहीं ले पाए थे।
Image Source : AP
कुलदीप यादव की बात करें तो 16 टेस्ट मैचों के बाद एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर पांच विकेट लेने का रहा है। नाथन लियोन की बात करें तो 16 टेस्ट मैच के बाद एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा है। दोनों ही गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं।
Image Source : AP
मेडन ओवर की बात करें तो 16 टेस्ट मैच के बाद कुलदीप यादव ने 63 मेडन ओवर फेंके थे। वहीं नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में 16 मैचों के बाद कुल 128 ओवर मेडन फेंके थे। यहां नाथन लियोन का रिकॉर्ड काफी अच्छा है।
