
डल झील की तस्वीर
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। श्रीनगर में आज की रात भी सर्द रही। बीती रात श्रीनगर में तापमान -3.1 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया। पहलेगाम में माइनस 4.4, कुपवाड़ा में -3.4, जोजिला कश्मीर का सबसे ज़्यादा सर्दी वाला इलाका रहा, जहां आज रात का तापमान -16.0 रिकॉर्ड किया गया। कड़ाके की सर्दी के कारण सरकार ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
11 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को कश्मीर घाटी और जम्मू के शीत क्षेत्रों के स्कूलों के लिए शीतकालीन छुट्टियों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, प्री-प्राइमरी कक्षाओं में शीतकालीन अवकाश 26 नवंबर (बुधवार) से शुरू होगा, जबकि कक्षा एक से आठ तक के छात्रों का शैक्षणिक कार्य एक दिसंबर को समाप्त होगा। कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं 11 दिसंबर से बंद होंगी।
कक्षा आठ तक के स्कूलों के अगले वर्ष एक मार्च को पुनः खुलने का कार्यक्रम है, जबकि इससे ऊपर की कक्षाएं 22 फरवरी को एक सप्ताह पहले ही शुरू हो जाएंगी। सरकार ने कहा कि यह निर्णय पिछले सप्ताह कश्मीर में तापमान के जमाव-बिंदु से कई डिग्री नीचे चले जाने को देखते हुए लिया गया है।
कश्मीर भीषण शीतलहर की चपेट में
बता दें कि कश्मीर भीषण शीतलहर की चपेट में है और घाटी में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि श्रीनगर में इस सर्दी की सबसे ठंडी रात दर्ज की गयी। स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात थी। दक्षिण कश्मीर में शोपियां घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। पुलवामा दूसरे स्थान पर रहा, जहां न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से पांच डिग्री नीचे रहा। अनंतनाग जिले के पहलगाम पर्यटन स्थल में न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
