
रोहिणी आचार्य
बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी का मौजूदा सरकारी आवास खाली करने का आदेश दिया गया है। पटना के 10 सर्कुलर रोड का बंगला वापस लेने का आदेश बिहार सरकार की ओर से जारी किया गया है। इसके बदले राबड़ी देवी को दूसरा आवास आवंटित किया गया है। इस पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का गुस्सा फूटा है।
लालू जी के राजनीतिक कद का ही सम्मान रखते- रोहिणी
रोहिणी आचार्य ने बिहार सरकार के आदेश की कॉपी डालते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रोहिणी आचार्य ने फेसबुक पर लिखा,’सुशासन बाबू का विकास मॉडल। करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता है। घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा। सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक कद का ही सम्मान रखते।’
राबड़ी देवी को अब दिया गया ये सरकारी बंगला
बता दें कि रबड़ी देवी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आइकॉनिक बंगला वापस ले लिया है, जो कभी लालू प्रसाद यादव परिवार का राजनीतिक केंद्र था। इसके बदले राबड़ी देवी को अब पटना के हार्डिंग रोड पर सेंट्रल पूल हाउस नंबर 39 आवंटित किया गया है।
तेज प्रताप यादव से लिया गया सरकारी आवास
वहीं, वर्तमान में तेज प्रताप यादव को 26, एम स्ट्रैंड रोड का बंगला आवंटित था। अब ताजा आदेश के तहत यह आवास अब नई सरकार में मंत्री बने लखेंद्र कुमार रोशन को दे दिया गया है। तेज प्रताप यादव अभी तक विधायक थे, जो कि इस बार के चुनाव में वह हार गए।
