
फैक्ट चेक
Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के हाथों भारत के सैन्य नुकसान को लेकर सवाल पूछे।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट के अनुसार, ऐश्वर्या राय मंच से पूछती दिख रही हैं कि भारत ने पाकिस्तान के सामने चार राफेल विमान, कई लड़ाकू जेट, दो एस-400 सिस्टम और 300 जवान कैसे खो दिए?
वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
फैक्ट चेक
वायरल हो रहे इस वीडियो पर सच्चाई जानने के लिए हमने जांच का फैसला किया। जांच में पता चला कि वायरल वीडियो एडिटेड है और उसमें सुनाई देने वाला ऑडियो, मूल वीडियो के ऑडियो से पूरी तरह अलग है।
पड़ताल के दौरान, एआई डिटेक्शन टूल Resemble AI से जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो में सुनाई देने वाली आवाज AI की मदद से तैयार की गई एक फर्जी आवाज है।
मूल भाषण में नहीं थे सवाल
पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा की जयंती के सौवें वर्ष के कार्यक्रम में दिए गए ऐश्वर्या राय के मूल भाषण के लंबे वीडियो की जांच करने पर पाया गया कि उन्होंने कहीं भी प्रधानमंत्री से कोई राजनीतिक या रक्षा संबंधी सवाल नहीं पूछा था।

ऐश्वर्या राय का स्पीच का वीडियो
ऐश्वर्या राय ने क्या कहा था?
श्री सत्य साईं हिंदी यूट्यूब चैनल पर 19 नवंबर को लाइवस्ट्रीम किए गए मूल वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने संबोधन में सिर्फ श्री सत्य साईं बाबा की शिक्षाओं, उनके संदेश और सिद्धांतों के बारे में ही बात की थी। उन्होंने अनुशासन, समर्पण, भक्ति, दृढ़ संकल्प और विवेक जैसे मूल्यों का ज़िक्र किया था।
