ICC ने किया बड़ा ऐलान, T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए रोहित शर्मा को सौंपी अहम जिम्मेदारी


Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP
रोहित शर्मा

Rohit Sharma T20 World Cup 2026: क्रिकेट प्रेमियों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। ICC ने अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का मुंबई में आयोजित एक इवेंट में आधिकारिक ऐलान कर दिया। इसी इवेंट के दौरान भारत के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टूर्नामेंट का ऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। 

रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 2024 T20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए उस टूर्नामेंट में भारत ने 11 साल बाद ICC की कोई बड़ी ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसी जीत के तुरंत बाद रोहित ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रोहित ने भारत के लिए 4231 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 32.01 और स्ट्राइक रेट 140.89 रहा, जो उन्हें दुनिया के सबसे सफल T20 बल्लेबाजों में शामिल करता है।

7 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज

T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। यह मेगा इवेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा। कुल 8 वेन्यू पर मैचों का आयोजन होगा, जिनमें भारत के मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद और चेन्नई शामिल हैं, जबकि श्रीलंका में कोलंबो के 2 और कैंडी के एक वेन्यू पर मुकाबले होंगे।

ICC के मुताबिक इस बार भी टूर्नामेंट का फॉर्मेट 2024 जैसा ही रहेगा, जिसमें 20 टीमों को पांच ग्रुप में बांटा जाएगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष टीमें सुपर-8 चरण में प्रवेश करेंगी और फिर वहां से चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। अगर पाकिस्तान की टीम नॉकआउट में पहुंचती है, तो एक सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। 

पाकिस्तान से तय होगा फाइनल और सेमीफाइनल का वेन्यू

अगर पाकिस्तान की टीम सुपर-8 से आगे नहीं बढ़ पाई तो पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को कोलकाता में जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। पाकिस्तान के नॉकआउट में नहीं पहुंचने की स्थिति में फाइनल मैच 8 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के संयुक्त आयोजन वाले इस वर्ल्ड कप से उपमहाद्वीप में क्रिकेट के एक और शानदार उत्सव की उम्मीद की जा रही है। रोहित शर्मा का ब्रांड एंबेसडर बनना टूर्नामेंट के आकर्षण में चार चांद लगाने जैसा है। फैंस पहले से ही इस बड़े क्रिकेट जश्न का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 

5 शतक, 1504 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार है विराट का रिकॉर्ड, आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

अब चमत्कार ही दिला सकता है टीम इंडिया को जीत, भारत में अब तक सिर्फ एक बार हुआ ऐसा कारनामा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *