Oppo का 6500mAh बैटरी और वारटरप्रूफ फीचर वाला सस्ता फोन जल्द भारत में होगा लॉन्च, सामने आए फीचर्स


Oppo A6x 5G- India TV Hindi
Image Source : OPPO
ओप्पो ए6 एक्स 5जी

Oppo जल्द ही एक और सस्ता 5G फोन लॉन्च करने वाला है। ओप्पो का यह फोन भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। फोन के कुछ फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। इस फोन में 6,500mAh की बैटरी के अलावा वाटरप्रूफ फीचर मिलेगा। ओप्पो अपने इस फोन को Oppo A6x के नाम से पेश कर सकता है। यह पिछले साल आए कंपनी के इस सीरीज में पेश होने वाले Oppo A5x का अपग्रेज होगा। आइए, जानते हैं फोन के लीक हुए फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में…

मिलेंगे ये खास फीचर्स

ओप्पो के इस फोन की जानकारी टिप्स्टर अभिषेक यादव ने अपने X हैंडल से शेयर की है। इस फोन के भारतीय वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.75 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। ओप्पो के इस फोन का डिजाइन पिछले साल आए मॉडल की तरह ही हो सकता है। इसमें थोड़ा-बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है।

Oppo A6x में कंपनी मिड बजट सेगमेंट वाला MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दे सकती है। फोन के रैम और स्टोरेज की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। टिप्स्टर ने फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारियां शेयर की हैं, जिनमें इसका वजह 212 ग्राम और मोटाई 8.58 मिलीमीटर होगी। इसके अलावा यह फोन IP64 रेटेड होगी, जिसकी वजह से पानी के स्प्लैश और धूल से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

ओप्पो के इस बजट फोन में 6,500mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जाएगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। यह फोन 13MP के प्राइमरी और एक VGA कैमरा के साथ आ सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 के साथ आ सकता है।

कितनी होगी कीमत?

Oppo A5x को भारत में 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। यह फोन मिडनाइट ब्लू और लेजर व्हाइट में आता है। फोन में 4GB रैम के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज तक का सपोर्ट मिलता है। अपकमिंग Oppo A6x की कीमत भी इसी रेंज में हो सकती है।

यह भी पढ़ें –

सरकार की बड़ी कार्रवाई, 21 लाख सिम कार्ड हुए बंद, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उठाया खास कदम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *