T20 World Cup 2026: भारत-पाकिस्तान के बीच कब-कहां होगा महामुकाबला? सामने आया बड़ा अपडेट


IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : PTI
भारत बनाम पाकिस्तान

IND vs PAK Match Schedule: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शेड्यूल का ऐलान 25 नवंबर को होने वाला है। लेकिन इससे पहले इस टूर्नामेंट में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा। श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में इस महामुकाबले का आयोजन किया जाएगा। एशिया कप 2025 के बाद दोनों टीमें पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी।

USA के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मैच

ESPNcricinfo की माने तो भारत को पाकिस्तान, यूएसए, नीदरलैंड्स और नामीबिया के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है। टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान का आगाज यूएसए के खिलाफ मैच के साथ करेगा। ये मुकाबला मुंबई में 7 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया का सामना करेगी। उसके बाद ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का अगला मैच पाकिस्तान से होगा और उनका आखिरी ग्रुप मैच 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के दौरान एक दिन में तीन मैच खेले जाएंगे।

8 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मैच

टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान अपने सभी मैच कोलंबो या कैंडी में खेलेगा। इसका फॉर्मेट 2024 में USA और वेस्टइंडीज में हुए पिछले टूर्नामेंट जैसा ही है, जहां 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया था। हर ग्रुप में से टॉप दो टीमें सुपर आठ में जाएंगी, जहां उन्हें आगे चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। सुपर-8 स्टेज की हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसके बाद फाइनल होगा।

ये टीमें लेंगी टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा

मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा, T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, USA, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और UAE की टीमें शामिल हैं। टीम इंडिया इस वक्त डिफेंडिंग चैंपियन है। भारत ने बारबाडोस में 2024 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2026 schedule: कब आएगा टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, नोट कीजिए तारीख और सही वक्त

भारत का मैच हुआ रिशेड्यूल, इस बड़ी वजह से लेना पड़ा अहम फैसला; जानें कब होगा मुकाबला

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *