
सेलीना जेटली।
अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अपनी शिकायत में उन्होंने आर्थिक क्षति सहित कुल 50 करोड़ रुपये का दावा किया है। कानूनी दस्तावेजों के अनुसार, सेलिना का आरोप है कि उनके पति ने उन्हें अनुचित और अपमानजनक व्यवहार का सामना करने पर मजबूर किया, जिनमें यौन दबाव, धमकियाँ और मानसिक प्रताड़ना शामिल हैं।
कानूनी शिकायत में क्या कहा गया है?
मंगलवार को सामने आई हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार सेलिना जेटली ने घरेलू हिंसा, क्रूरता और मैनिपुलेशन के आरोपों के आधार पर अपने पति के खिलाफ केस दाखिल किया है। हिंदुस्तान टाइम्स को उपलब्ध दस्तावेजों के मुताबिक, शिकायत में कई गंभीर दावे दर्ज हैं।
सेलिना ने 2010 में ऑस्ट्रियन उद्यमी और होटल व्यवसायी पीटर हाग से शादी की थी। उनके तीन बेटे हैं, विंस्टन और विराज (जुड़वां, 2012 में जन्म) और आर्थर (2017 में जन्म)। एक और बेटे शमशेर का दिल की बीमारी के कारण निधन हो चुका है। शिकायत में उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पीटर ने बच्चों के सामने भी उन्हें अपमानित किया। सेलिना के अनुसार उनके आरोप-
1. शादी में तनाव और कथित दुर्व्यवहार
शिकायत में दर्ज है कि सेलिना ने पीटर को संवेदनहीन और स्वार्थी बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि पीटर के गुस्से और कथित शराब पीने की आदत ने शादीशुदा जीवन को मुश्किल बना दिया। दस्तावेज़ों में दावा किया गया है कि वह उनकी कमज़ोरी का फायदा उठाकर आर्थिक मामलों पर नियंत्रण चाहता था।
2. कथित महंगे उपहारों की मांग
दस्तावेजों में कहा गया कि पीटर ने शादी के बाद सेलिना और उनके परिवार से महंगे तोहफों की अपेक्षा की। शिकायत में लिखा है कि परिवार ने लाखों रुपये के कफलिंक और आभूषण उपहार में दिए थे।
3. हनीमून के दौरान कथित गुस्सा
सेलिना ने आरोप लगाया कि इटली में हनीमून के दौरान पीटर ने उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्या बताने पर नाराज होकर उन पर चिल्लाया और गिलास फेंककर दीवार पर मार दिया। एक्ट्रेस ने कहा की वो पीरियड क्रैंप्स से परेशान थीं।
4. बच्चे के जन्म के बाद कथित घटना
शिकायत के अनुसार जुड़वां बच्चों के जन्म के कुछ हफ्तों बाद जब सेलिना ने पीटर से पेटेर्नल लीव लेने को कहा तो वह नाराज हो गया और कथित तौर पर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया।
5. कथित यौन धमकियां
कानूनी दस्तावेजों में यह आरोप भी शामिल है कि पीटर ने झगड़ों के दौरान यौन हिंसा से जुड़ी धमकियां दीं, जिससे सेलिना मानसिक रूप से बेहद डरी हुई रहती थीं। उन्होंने बताया कि उनसे निर्भया केस की तरह गैंग रेप की धमकी दी गई।
6. दूसरे पुरुषों के साथ संबंध बनाने का कथित दबाव
दस्तावेजों में यह दावा भी है कि पीटर ने कथित रूप से सुझाव दिया कि सेलिना को करियर में फायदा पाने के लिए कुछ लोगों के साथ संबंध बनाने चाहिए। इसके लिए उन्हें मजबूर किया गया।
7. कथित तौर पर अनैतिक यौन संबंध का दबाव
सेलिना ने कहा है कि पीटर कुछ अननेचुरल के यौन संबंधों के लिए उन पर दबाव डालते थे, जिनसे वे असहज थीं।
8. निजी तस्वीरों का कथित दुरुपयोग
शिकायत में कहा गया है कि पीटर ने उनकी निजी तस्वीरें लीं और बाद में कथित रूप से धमकी दी कि यदि उन्होंने उसकी मांगें नहीं मानीं तो वह तस्वीरें सार्वजनिक कर देगा।
9. बच्चों के सामने कथित अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल
सेलिना ने यह भी दावा किया कि पीटर ने कई बार उनके सामने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा।
सेलिना जेटली द्वारा लगाए गए ये सभी आरोप कानूनी दस्तावेजों में दर्ज दावे हैं और इन पर न्यायिक प्रक्रिया जारी है। पीटर हाग की ओर से इन आरोपों पर किसी आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है।
ये भी पढ़ें: कातिलाना फिगर, चेहरे पर नूर, गजब हसीन से सुपरस्टार हीरो की भांजी, धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म से करेगी डेब्यू
