
एंड्रिया केविचुसा और जयदीप अहलावत।
‘द फैमिली मैन 3’ इन दिनों खूब चर्चा में है और इसकी वजह भी बिलकुल साफ है। मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत की मजबूत मौजूदगी, कहानी का कसा हुआ अंदाज, तेज टकराव, दमदार एक्शन और थोड़ा रोमांस, सब मिलकर इस सीरीज को एक पूरा मनोरंजन पैकेज बनाते हैं। मनोज बाजपेयी का किरदार श्रीकांत तिवारी, अपने पेशे और निजी जीवन की उथल पुथल से गुजरते हुए इस सीजन का मुख्य भाव बन जाता है। इसके साथ ही कुछ नए किरदार भी खास नजर आते हैं, जिनमें से एक है नेमा, जिसने दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ाई। आइए जानें कि नीमा कौन है।
कौन है नेमा?
‘द फैमिली मैन 3’ में नेमा का किरदार एंड्रिया केविचुसा ने निभाया है। यह किरदार तीसरे सीजन में अहम बन गया है, जहां वह मुख्य विरोधी रुकमा (जयदीप अहलावत) की प्रेमिका के रूप में नजर आती है। एंड्रिया पिछली किस्त में थोड़ा दिखी थीं, लेकिन इस बार उनका रोल ज्यादा गहरा है। 21 नवंबर 2025 को रिलीज हुए इस सीजन में केवल 24 साल की एंड्रिया ने सहज और ईमानदार अभिनय से ध्यान खींचा। भले ही नीमा कहानी का मुख्य हिस्सा नहीं है, लेकिन उसकी मौजूदगी रुकमा के सख्त स्वभाव के पीछे छिपे एक नरम पहलू को दर्शाती है।
यहां देखें पोस्ट
नॉर्थ ईस्ट की उभरती कलाकार
एंड्रिया केविचुसा कोहिमा, नागालैंड की 24 वर्षीया अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्होंने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की और सब्यसाची मुखर्जी जैसे डिजाइनरों के साथ काम किया। वह के ब्यूटी समेत कई बड़े विज्ञापन अभियानों में नजर आ चुकी हैं। उनकी तस्वीरें वोग इंडिया, हार्पर्स बाजार और एले जैसी पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हुई हैं। फिल्मों में उनका प्रवेश 2022 में अनुभव सिन्हा की फिल्म अनेक से हुआ। इसमें उन्होंने आइडो का किरदार निभाया, जो बॉक्सर बनने का सपना देखती है। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई और उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का सम्मान मिला। एंड्रिया का योगदान केवल फिल्मों तक सीमित नहीं है। वह 2023 में कान्स फिल्म महोत्सव में नागालैंड प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहीं। नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ होने वाले भेदभाव पर भी वे खुलकर बात कर चुकी हैं।
सीजन 3 की कहानी
इस बार द फैमिली मैन की कहानी उत्तर पूर्व भारत की जटिल राजनीतिक स्थिति के इर्द गिर्द घूमती है। श्रीकांत तिवारी एक कठिन राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन संभाल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी टूटती हुई नजर आती है। उनकी पत्नी सुचित्रा (प्रियमणि) के साथ तनाव बना रहता है, खासकर लोनावला की पुरानी बात और उनके अरविंद (शरद केलकर) के साथ संबंधों को लेकर। इसके बीच मीरा (निमरत कौर) गैर कानूनी हथियारों का जाल चला रही है, जबकि रुकमा का क्रूर रवैया कहानी में अतिरिक्त तनाव जोड़ता है। इन दोनों से टकराव श्रीकांत के करियर का सबसे बड़ा संघर्ष बन सकता है। रिपोर्टों के अनुसार द फैमिली मैन अपनी चौथी और अंतिम किस्त के साथ लौटने की तैयारी में है। अनुमान है कि 2028 में आने वाले इस सीजन में श्रीकांत का सामना मीरा और रुकमा दोनों में से किसी एक या दोनों से हो सकता है।
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की मौत के 36 घंटे बाद आमिताभ ने किया ऐसा पोस्ट, फैंस की उड़ी हवाइयां, करने लगे ऐसी-ऐसी बातें
