
धर्मेंद्र।
बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनते ही कई बॉलीवुड सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे। अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान से लेकर शाहरुख खान जैसे सितारे उनकी अंतिम विदाई में शामिल हुए। इस बीच धर्मेंद्र के कई नए-पुराने किस्से चर्चे में हैं। इसी कड़ी में उनका एक पुराना वीडियो भी सुर्खियों में है, जिसमें वह हंसते हुए बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने 37 साल तक ब्लैक लेडी यानी फिल्मफेयर अवॉर्ड का इंतजार किया था। जी हां, धर्मेंद्र को अपने करियर में कई हिट, सुपरहिट फिल्में देने के बाद भी 37 साल बाद पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
धर्मेंद्र ने अपने 65 साल के करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने आखिरी वक्त तक लगातार अभिनय की दुनिया में एक्टिव रहे। उन्होंने 1960 में अर्जुन हिगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू किया था और अब उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ उनके मरणोपरांत 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। धरम सिंह देओल से ही-मैन बने धर्मेंद्र ने अपने जीवन में खूब पैसा-शोहरत कमाया, लेकिन जबरदस्त फैन फॉलोइंग और सफल फिल्मों के बाद भी एक चीज के लिए उन्हें 37 साल इंतजार करना पड़ा, जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया था।
फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए किया इंतजार
वायरल हो रहे वीडियो में धर्मेंद्र बता रहे थे कि कैसे उन्हें ‘ब्लैक लेडी’ के लिए सालों इंतजार करना पड़ा। उन्होंने स्टेज पर खड़े होकर इस इंतजार से जुड़ा किस्सा साझा किया। वायरल हो रहे वीडियो में धर्मेंद्र कहते हैं- ‘देखिए, मुझे 37 साल हो गए और मैं हर साल सूट सिलवाता था, उसकी मैचिंग टाई ढूंढता था, कि शायद मुझे ये अवॉर्ड मिल जाए। लेकिन, नहीं मिला… कभी नहीं मिला। मैंने 60 के दशक में ‘सत्यकाम’ की, ‘अनुपमा’ की, ‘फूल और पत्थर’ की, बहुत सी फिल्में गोल्डन जुबली हुईं, जुबली हुईं, लेकिन मुझे अवॉर्ड नहीं मिला। फिर मैंने सूट सिलवाने बंद कर दिए। सोचा, यार टी-शर्ट पहनो, बुलाएंगे तो ऐसे ही चला जाऊंगा, नहीं तो कच्छे में चला जाऊंगा। तब भी ये अवॉर्ड मुझे नहीं मिला, तो मैंने सोचा क्या करूं? अब 37 साल बाद मुझे ये ट्रॉफी मिली है, लेकिन मैं इस अवॉर्ड में पिछले 15 साल की ट्रॉफी देख रहा हूं, जो मुझे पहले ही मिल जानी चाहिए थी। मैं हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा, ये मेरे दिल की आवाज है और मैं जो कहता हूं दिल से कहता हूं।’
धर्मेंद्र का करियर
धर्मेंद्र ने अपने 6 दशक से ज्यादा के करियर में 300 से ज्यादा फिल्में कीं। शोले, अनुपमा, सीता और गीता, चुपके-चुपके, सत्यकाम और बगावत जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने खुद को इंडियन सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं के तौर पर स्थापित किया। प्रमोद चक्रवर्ती, ऋषिकेश मुखर्जी, रमेश सिप्पी मनमोहन देसाई और जेपी दत्ता से लेकर करण जौहर तक उन्होंने हर दौर के फिल्ममेकर्स के साथ काम किया।
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 19: मालती को जिताने के लिए दीपक चाहर ने झोंकी ताकत, इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का मिला सपोर्ट
