साउथ अफ्रीका के कोच ने दिया विवादित बयान, कहा- ‘हम टीम इंडिया को घुटने के बल लाना चाहते थे’


Shukri Conrad- India TV Hindi
Image Source : PTI
साउथ अफ्रीका टीम के कोच शुकरी कॉनरॉड

भारत में टेस्ट मैच जीतना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है, लेकिन पिछले एक साल में ये सब कुछ बदलता हुआ नजर आ रहा है। साल 2024 में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में आकर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। वहीं अब साउथ अफ्रीका की टीम जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का क्लीन स्वीप करने के कगार पर है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के बीच साउथ अफ्रीकी टीम के कोच शुकरी कॉनरॉड ने एक विवादित बयान दिया है।

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद शुकरी कॉनरॉड ने क्या कहा?

टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद को साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनरॉड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के घाव पर नमक छिड़कने का कोई मौका नहीं छोड़ा। बात करते-करते वो हंसे और बोले कि ये शब्द मैं उधार ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि भारत वाले जितना हो सके उतना वक्त मैदान में पैरों पर खड़े रहें। हम उन्हें पूरी तरह से रगड़ना चाहते थे। हम उन्हें घुटने के बल लाना चाहते थे। उन्हें खेल से ही बाहर कर दें और फिर कहें कि चलो आखिरी दिन और आज शाम के एक घंटे तक बच के दिखाओ।

कॉनराड ने आगे कहा कि हम चाहते थे कि हमें शाम के समय नई गेंद मिले, क्योंकि उस वक्त विकेट पर छाया पड़ती है और तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। इसलिए हमें जल्दी डिक्लेयर नहीं करना था। साथ ही हम चाहते थे कि भारतीय फील्डर मैदान पर ज्यादा समय बिताएं, उन्हें थकाएं, ताकि आखिरी दिन उनके लिए खेलना मुश्किल हो जाए।

आखिरी दिन टीम इंडिया को बनाने होंगे 522 रन

बता दें कि, पहली पारी में 188 रन की बढ़त होने के बावजूद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में  बल्लेबाजी की और 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर पारी घोषित की। चौथे दिन के आखिरी सेशन में साउथ अफ्रीका ने दो विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है। टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए अभी 522 रन और बनाने होंगे। वहीं साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत है। यहां से भारत के लिए ये मैच जीत पाना असंभव लग रहा है। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है।

यहां भी पढ़ें

IND vs SA: सीरीज गंवाने का हम पर असर नहीं पड़ेगा, स्टार भारतीय खिलाड़ी ने ये क्या कह दिया?

पाकिस्तान में श्रीलंका की धमाकेदार जीत, पथुम निसांका ने रच दिया इतिहास

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *