
श्वेता बसु प्रसाद।
भारतीय सिनेमा की चमक जितनी होती है, उतनी ही बेरहम भी। यहां कई सितारे अपने करियर के सुनहरे दौर में हर जगह छाए रहते हैं, लेकिन कुछ साल बीतते ही गुमनामी की धुंध उन्हें घेर लेती है। श्वेता बसु प्रसाद की कहानी भी इसी उतार–चढ़ाव से भरी रही। एक बाल कलाकार के रूप में उन्होंने ऐसी धमाकेदार शुरुआत की कि दर्शक उनके मुरीद बन गए। मात्र 11 वर्ष की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली यह प्रतिभाशाली अदाकारा बाद में एक विवाद और निजी कठिनाइयों से जूझती रहीं। लेकिन इन्हीं झटकों ने उन्हें और मजबूत बनाया और उन्होंने वापस लौटकर अपनी क्षमता साबित कर दी।
इस फिल्म से की थी शुरुआत
श्वेता ने 2002 में विशाल भारद्वाज की ‘मकड़ी’ से फिल्मी सफर शुरू किया। दोहरी भूमिका में उनका अभिनय इतना प्रभावशाली था कि उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर लिया। इसके बाद ‘इकबाल’ में उनकी परफॉर्मेंस ने फिर से दर्शकों का दिल जीता। टीवी जगत में भी उन्होंने ‘कहानी घर घर की’ जैसे हिट शो में काम कर पहचान बनाई। साथ ही, दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी उनका प्रदर्शन खूब सराहा गया, विशेषकर तेलुगु फिल्म ‘बंगारुलोकम’ में।
क्या था मामला?
लेकिन 2014 में एक विवाद ने उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल दी। हैदराबाद के एक फाइव-स्टार होटल से उन्हें सेक्स रैकेट मामले में हिरासत में लिया गया। मीडिया में उन्हें गलत तरीके से बदनाम किया गया, यह दावा करते हुए कि आर्थिक तंगी ने उन्हें इस रास्ते पर धकेला। हालांकि बाद में इस मामले के असली सरगना की गिरफ्तारी के बाद श्वेता पर लगे सभी आरोप पूरी तरह खारिज कर दिए गए। उन्होंने खुद भी बताया कि वे किसी गलत काम में शामिल नहीं थीं और उन पर लगाए गए आरोप झूठे थे। उस समय वह सिर्फ 23 साल की थीं, और इस घटना ने उनके करियर को भारी नुकसान पहुंचाया।
निजी जीवन और नई शुरुआत
विवाद के बाद श्वेता ने खुद को सँभालने की कोशिश जारी रखी। 2018 में उन्होंने फिल्ममेकर रोहित मित्तल से शादी की, लेकिन यह रिश्ता एक साल बाद खत्म हो गया। अलगाव के बाद भी दोनों के बीच दोस्ताना संबंध बने रहे, जैसा कि श्वेता ने कई इंटरव्यू में कहा।

श्वेता बसु प्रसाद।
फिर से उभरने की कहानी
सालों की मुश्किलों और संघर्षों के बाद श्वेता ने अपने करियर को दोबारा दिशा दी। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उन्होंने मजबूत वापसी की है। ‘त्रिभुवन मिश्री: सीए टॉपर’, ‘इंडिया लॉकडाउन’ जैसे प्रोजेक्ट्स में उनके प्रदर्शन को खूब सराहना मिली। हाल ही में वे ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के नए सीजन में भी नजर आईं, एक संकेत कि उनका नया अध्याय अब पूरी तरह शुरू हो चुका है।
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की मौत के 36 घंटे बाद आमिताभ ने किया ऐसा पोस्ट, फैंस की उड़ी हवाइयां, करने लगे ऐसी-ऐसी बातें
