7000mAh बैटरी और भौकाली फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ iQOO 15, एप्पल और सैमसंग के उड़े होश


iQOO 15- India TV Hindi
Image Source : IQOO
आईकू 15

iQOO ने भारत में अपना प्रीमियम फोन लॉन्च कर दिया है। आईकू का यह फोन साल की शुरुआत में आए iQOO 13 का अपग्रेड मॉडल है। OnePlus 15 और Realme GT 8 Pro की तरह ही इसमें भी दुनिया का सबसे तेज प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 मिलेगा। आईकू का यह फोन कई मायनों में Apple, Samsung जैसे प्रीमियम ब्रांड के फोन को टक्कर देता है। आईकू का यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। कंपनी फोन बुक करने पर खास डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

कितनी है कीमत?

iQOO 15 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB रैम + 256GB और 16GB रैम + 512GB में लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 72,999 रुपये है। इस फोन का टॉप वेरिएंट 79,999 रुपये में मिलेगा। इसे दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। फोन की सेल 1 दिसंबर को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर शुरू होगी। कंपनी फोन की खरीद पर 7,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस तरह यह फोन 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा।

iQOO 15 के फीचर्स

iQOO 15 में 6.85 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2K रेजलूशन को सपोर्ट करका है। इस फ्लैगशिप फोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। यही नहीं, इसमें वेट फिंगर सपोर्ट भी दिया गया है, जिसकी वजह से गीले हाथों से भी आप फोन की स्क्रीन को यूज कर पाएंगे।

यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 16GB रैम के साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन Android 16 पर बेस्ड OriginOS पर काम करता है। कंपनी फोन के साथ 5 साल तक OS और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रही है। इस फोन में 8K वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम मिलेगा, जो फोन को गर्म नहीं होने देगा। साथ ही, यह 7000mAh की दमदार बैटरी और 100W वायर्ड के साथ-साथ 40W वायरलेस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 50MP का टेलीफोटो पेरीस्कोप कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। यह IP68, IP69 वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ आता है।

यह भी पढ़ें –

रियलमी ला रहा 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, कंपनी ने कंफर्म की लॉन्च डेट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *