
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
IND vs SA 2nd Test Day 5 Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें चार दिनों के खेल में अब तक अफ्रीकी टीम का दबदबा देखने को मिला है। पांचवें दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ ही ऐसा जारी देखने को मिला, जिसमें टीम इंडिया अब तक कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल और कप्तान ऋषभ पंत के रूप में अपने तीन और विकेट गंवा चुकी है। भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जहां ड्रॉ पर खत्म करने की है तो वहीं अफ्रीकी टीम की नजरें क्लीन स्वीप करने पर है।
