
भारतीय क्रिकेट टीम
ICC World Test Championship Points Table: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भी टीम इंडिया हार गई है। दो मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम का सूपड़ा साफ हुआ है। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भी भारतीय टीम की हालत और खराब हो गई है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहले नंबर पर बनी हुई है। चलिए जरा गुवाहाटी टेस्ट के बाद क्या बदलाव हुए हैं, उसके बारे में आपको बताते हैं।
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में पहले नंबर पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो इसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी पहले नंबर पर बनी हुई है। टीम इस चक्र में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच खेलकर चारों में जीत हासिल की है और उसका पीसीटी 100 है। इसके बाद साउथ अफ्रीका का नंबर आता है। साउथ अफ्रीका की टीम ने अब तक चार मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेलकर तीन जीते हैं और केवल एक ही में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम का पीसीटी इस वक्त 75 का चल रहा है।
श्रीलंका की टीम नंबर तीन पर किए हुए है कब्जा
इस बीच अंक तालिका में तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है। श्रीलंका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अब तक 2 मैच खेले हैं, इसमें से एक में उसे जीत मिली है और दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा है। टीम का पीसीटी अभी 66.67 का है। इसके बाद आता है पाकिस्तान का नंबर। पाकिस्तान टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और इसमें से एक में उसे जीत मिली है और एक में हार का मुंह देखना पड़ा है। पाकिस्तान का पीसीटी 50 है।
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर चार पर
अब बात करते हैं टीम इंडिया की। भारतीय टीम इस मैच से पहले तक नंबर चार पर काबिज थी, इस मैच में हार के बाद टीम नंबर पांच पर चली गई है। भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अब तक 9 मैच खेल लिए हैं। इसमें से टीम ने 4 जीते हैं और चार में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत का पीसीटी इस मैच के पहले तक 54.17 का था, जो अब घटकर 48.15 का हो गया है।
टीम इंडिया के लिए राहत की बात
टीम इंडिया के लिए इस बीच राहत की बात ये है टीम को अब जल्द भारत को कोई टेस्ट नहीं खेलना है। इससे हो ये कि हार का सिलसिला जरूर रुका रहेगा। इस बीच बाकी टीमें जैसा प्रदर्शन करेंगे, उसके आधार पर टीम इंडिया की स्थिति बदलती रहेगी।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया से बाहर चल रहे रुतुराज गायकवाड ने किया कारनामा, अब केवल एक ही भारतीय बल्लेबाज बचा है आगे
साई सुदर्शन के लिए करो या मरो, इस सीरीज में पहली बार किसी बल्लेबाज ने किया ये कमाल
