सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करेंगे सीएम मोहन यादव के बेटे, जानें कौन हैं MBBS अभिमन्यु की दुल्हन


मोहन यादव वर-वधु के साथ- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
मोहन यादव वर-वधु के साथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के छोटे बेटे डॉक्टर अभिमन्यू यादव की शादी सार्वजनिक सामूहिक सम्मेलन में होगी। सामूहिक शादी सम्मेलन में उन जोड़ों का विवाह होता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं या किसी विशेष सामाजिक धार्मिक संगठन द्वारा आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में मोहन यादव की इस पहल की सराहना हो रही है। उन्होंने मेहमानों को गिफ्ट लाने से भी मना किया है और कहा है कि उनका आशीर्वाद ही नए जोड़े के लिए अमूल्य उपहार है।

Mohan yadav

Image Source : REPORTER INPUT

अभिमन्यू और ईशिता के साथ मोहन यादव और उनकी पत्नी

शादी के कार्ड में क्या लिखा?

मोहन यादव ने शादी का कार्ड भी बेहद सादगी के साथ बनवाया है, जिसमें लिखा है “मेरे आत्मज डॉ. अभिमन्यु यादव (MBBS,MS) संग डॉ. ईशिता यादव पटेल (MBBS) के मंगल परिणय के पावन प्रसंग पर शुभदिन है, 30 नवम्बर 2025, अगहन शुक्ल दशमी, रविवार। बेटे के शुभ विवाह को हमारे परिजनों की शुभेच्छानुसार सामूहिक विवाहोत्सव में परिणीत किया है। सामाजिक सरोकार के पावन उद्देश्य से रचे पगे सामूहिक विवाह समारोह के उल्लास में सामाजिक समरसता और सद्भाव से परिपूर्ण इस सामूहिक परिणय मंगल समारोह में 21 नवयुगल परिणय बंधन में गुंथित होंगे। इन्हीं 21 जोड़ो के साथ गठबंधन में सप्तपदी सप्तवचनों के साथ मेरे सुपुत्र भी गृहस्थ आश्रम में प्रवेश करेंगे।

Abhimanyu yadav

Image Source : REPORTER INPUT

अभिमन्यू यादव की शादी का कार्ड

गिफ्ट लाने से मना किया

इस पवित्र आयोजन में आपका आगमन हमारा और नवयुगलों का परम सौभाग्य होगा। सभी नवदम्पत्ति आपके आशीर्वाद से अभिसिंचित होकर सौभाग्यशाली होंगे। आपके पधारने से कार्यक्रम की गरिमा में भी अभिवृद्धि होगी। आपके शुभाशीष के आकांक्षी। उपहार के लिये क्षमा, आपका आशीर्वाद ही नवयुगल हेतु अमूल्य उपहार है। विनयवत- मोहन यादव

21 couple marriage

Image Source : REPORTER INPUT

इन 21 जोड़ों की होगी शादी

बड़े बेटे की शादी भी थी सादगीपूर्ण

यह पहली बार नहीं जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने परिवार की शादी सागदी पूर्ण तरीके से करने जा रहे हैं। इससे पहले भी मुख्यमंत्री बनने के महज 3 महीने बाद फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राजस्थान के पुष्कर में अपने बड़े बेटे वैभव की शादी बेहद सादगी पूर्ण तरीके से की थी।

यह भी पढ़ें-

ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा की मुश्किलें बढ़ीं, सरकार ने दिया नोटिस

अनोखी बारात का VIDEO वायरल, संविधान रचयिता भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ बग्गी में बैठकर शादी हॉल में पहुंची दुल्हन

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *