
अलीमा खान, इमरान खान की बहन।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन आलीमा खान ने शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट (IHC) में अडियाला जेल सुपरिंटेंडेंट और अन्य अधिकारियों के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है। अलीमा का आरोप है कि उन्हें अपने भाई से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। याचिका खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल आफरीदी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अन्य नेताओं की मौजूदगी में दायर की गई।
हाईकोर्ट के आदेश की हो रही अवहेलना
याचिका में IHC के 24 मार्च के उस आदेश का हवाला दिया गया है, जिसमें 73 वर्षीय इमरान खान के लिए हफ्ते में दो बार (मंगलवार और गुरुवार) मुलाकात का अधिकार बहाल किया गया था। इमरान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। याचिका में आलीमा खान ने जेल अधिकारियों पर जानबूझकर कोर्ट के आदेशों का पालन न करने और खास तौर पर उन्हें इमरान से मिलने से रोकने के लिए अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग की है। इसमें कहा गया कि कोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद जेल प्रशासन ने मंगलवार और गुरुवार को मुलाकात की अनुमति नहीं दी।
अलीमा ने कई लोगों को किया नामजद
याचिका में आगे कहा गया कि आलीमा खान अपने भाई इमरान की सेहत को लेकर गहराई से चिंतित हैं। इमरान को उनके कानूनी अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं और कैद के दौरान मानवीय व्यवहार भी उनसे नहीं किया जा रहा है। याचिका में अलीमा ने अडियाला जेल सुपरिंटेंडेंट अब्दुल गफूर अनजुम, सदर बेरोनी थाना SHO राजा ऐजाज अजीम , संघीय गृह सचिव कैप्टन (रिटायर्ड) मुहम्मद खुर्रम आगा, पंजाब गृह विभाग सचिव नूरुल अमीन को नामजद किया है।
अपने भाई से मिलने के लिए अलीमा ने दिया 16 घंटे का धरना
आलीमा खान और सोहेल आफरीदी दोनों ने गुरुवार को शुरू हुए 16 घंटे लंबे धरने में शामिल थे, जो शुक्रवार तड़के तब खत्म हुआ जब उन्हें इमरान से मिलने नहीं दिया गया। इस बीच IHC के चीफ जस्टिस से मिलने में नाकाम रहने के बाद आफरीदी ने कहा कि उनकी पार्टी आज संसद के सत्र को चलने नहीं देगी। डुन्या न्यूज टीवी के हवाले से उन्होंने कहा, “चीफ जस्टिस का मैसेज आया कि वो मुझसे नहीं मिल सकते। हमने फैसला किया है कि आज न तो नेशनल असेंबली और न ही सीनेट का सत्र चलने दिया जाएगा।”
भारी संख्या में जुटे हैं प्रदर्शनकारी
स्थानीय मीडिया में PTI सीनेटरों को इमरान खान की निरंतर कैद के खिलाफ नारे लगाते दिखाया गया। आफरीदी ने कहा कि अगले मंगलवार को वो हाईकोर्ट और अडियाला जेल के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा होंगे। इमरान खान की सेहत बिगड़ने की अफवाहें थीं, लेकिन अधिकारियों ने इन्हें खारिज कर दिया। गुरुवार को संसद में राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा कि खान बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें “निजी शेफ जैसी सुविधाएं मिल रही हैं, जो किसी अन्य कैदी को नहीं मिलतीं”। पिछले महीने सोहेल आफरीदी ने अली अमीन गंडापुर की जगह खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री का पद संभाला था और घोषणा की थी कि जेल से इमरान खान को रिहा कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। हालांकि, आफरीदी अभी तक जेल में PTI संस्थापक से मिल नहीं पाए हैं।
सोहेल आफरीदी ने किया बड़ा ऐलान
गुरुवार को इमरान खान से मिलने में नाकाम रहे खैबरपख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल आफरीदी ने बड़ा ऐलान किया है। उनको गुरुवार को अडियाला जेल रोड पर ही रोक दिया गया था। वहां उन्होंने दर्जनों PTI कार्यकर्ताओं के साथ 16 घंटे तक धरना दिया। आफरीदी ने कहा कि वो इमरान से मिलने और उनकी सेहत की जानकारी लेने की मांग से पीछे नहीं हटेंगे। हम अपने प्रदर्शनों और धरनों से पीछे नहीं हटेंगे,” उन्होंने जोर देकर कहा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने इमरान से मिलने के लिए सभी संवैधानिक और कानूनी रास्ते अपनाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। “मैंने हर संवैधानिक और कानूनी रास्ता आजमाया। उन्होंने सवाल किया। अब मेरे पास अपने नेता से मिलने का कौन-सा रास्ता बचा है?” (PTI)
