
धर्मेंद्र और मुकेश खन्ना।
मौत से पहले धर्मेंद्र गंभीर अवस्था से जूझ रहे थे। कई दिनों अस्पताल में गुजारने के बाद उनका ट्रीटमेंट घर पर ही चल रहा था। इस दौरान उनसे मिलने के लिए और उनका हाल जानने के लिए कई फिल्मी सितारे उनके घर पहुंचा करते थे। इनमें से एक शक्तिमान एक्टर मुकेश खन्ना भी थे। हाल ही में मुकेश ने उनसे हुई आखिरी मुलाकात का वीडियो में जिक्र किया और इसके साथ ही बताया कि धर्मेंद्र के घर पर किस तरह का इंतजाम किया गया था। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र से घर पर हुई अपनी आखिरी मुलाकात को एक्टर मुकेश खन्ना ने याद किया है। उन्होंने कई ऐसी बातें बताईं, जो आपको पहले सुनने को नहीं मिली होंगी।
घर पर किया गया था ICU जैसा सेटअप
उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के घर में ICU जैसा पूरा सेटअप बनाया गया था और परिवार को उम्मीद थी कि वह स्वस्थ होकर वापस सामान्य जीवन में लौट आएंगे। मुकेश ने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र को याद किया और उस दिन की बात बताई जब हॉस्पिटल से लौटने के तुरंत बाद वह उनसे मिलने पहुंचे थे। मुकेश ने बताया, ‘मैं उनके घर पांच–छह दिन पहले गया था, जब उन्हें हॉस्पिटल से वापस लाया गया था। घर के अंदर ही ICU जैसा इंतजाम किया गया था। मुझे पता था कि उनसे पहले जैसा मिलना संभव नहीं होगा, लेकिन लगा कि जाना जरूरी है।’
सनी और बॉबी से भी की थी मुलाकात
उन्होंने आगे बताया कि इस मुलाकात के दौरान वह सनी और बॉबी देओल से भी मिले। वीडियो में वो आगे कहते हैं, ‘मैंने उनसे कहा कि वह बहुत मजबूत हैं। वह ठीक हो जाएंगे… इस स्थिति से बाहर आ जाएंगे।’ लेकिन अंत में वही होता है जो भगवान को मंजूर होता है। सब लोग हैरान थे क्योंकि हर किसी को भरोसा था कि वह काफी मजबूत हैं और ठीक हो जाएंगे। उनका शरीर थक गया, लेकिन आत्मा हमेशा आगे बढ़ती है और उनकी आत्मा बेहद खूबसूरत थी।’ मुकेश ने धर्मेंद्र के साथ जुड़ी अपनी कई पुरानी यादों को भी साझा किया, खासकर फिल्म ‘तहलका’ के समय की बातें। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र की सादगी और विनम्रता ही उनकी असली ताकत थी। आखिरी महीनों में भी जब तबीयत ठीक नहीं रहती थी, उनके चेहरे पर सकारात्मकता साफ दिखाई देती थी।
धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन
धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, उनके 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले। वह कुछ समय से बीमार थे और 10 नवंबर को उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। बाद में उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली और वह घर पर इलाज करा रहे थे। 25 नवंबर को मुंबई में परिवार और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम दर्शन के लिए अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, सलीम खान और शाहरुख खान भी पहुंचे थे। गुरुवार को देओल परिवार ने मुंबई में ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ नाम से एक प्रेयर मीट आयोजित की, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा, ऐश्वर्या राय सहित कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं और धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें: चेहरे पर उदासी लिए धर्मेंद्र की प्रेयर मीट से अकेले ही बाहर आईं ऐश्वर्या राय, नम आंखें छिपाती दिखीं बच्चन बहू
