
BLO वर्कर की मौत
पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) चल रहा है। SIR की घबराहट के चलते मुर्शिदाबाद जिले में एक बीएलओ (Booth Level Officer) की मौत हो गई। जिले के खारग्राम के झली ग्राम पंचायत के दीघा प्राइमरी स्कूल में जाकिर हुसैन हक BLO का काम कर रहे थे।
काम के ज्यादा प्रेशर से आया हार्ट अटैक
परिवार का कहना है कि पिछले गुरुवार से सर्वर ठीक से काम न करने की वजह से मानसिक दबाव में थे। गुरुवार रात उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया। शुक्रवार को BLO की मौत हो गई। उनकी मौत के बाद गांव के परिवार वाले घबरा गए। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि काम का ज्यादा प्रेशर होने की वजह से हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
BLO कर रहे विरोध प्रदर्शन
गुरुवार को मुर्शिदाबाद जिले में एक BLO की कार्डियक अरेस्ट से मौत के साथ राज्य में SIR से जुड़ी ऐसी घटनाओं में अब तक 4 मौतें हो चुकी हैं। BLO के संगठनों ने कोलकाता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय के बाहर धरना और रैलियां शुरू कर दी हैं, जिसमें SIR प्रक्रिया को रोकने की मांग की जा रही है।
SIR से अब तक 40 से अधिक मौतें, TMC का दावा
राज्य में अब तक SIR से जुड़ी चार मौतें दर्ज हैं। 19 नवंबर को जलपाईगुड़ी की शांति मुनी एकका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, 22 नवंबर को नदिया जिले की रिंकी तारफदार ने सुसाइड नोट में ECI को जिम्मेदार ठहराते हुए खुदकशी की। एक अन्य BLO की मौत हार्ट अटैक से हुई। TMC ने दावा किया है कि राज्य में कुल 40 से अधिक मौतें SIR से जुड़ी हैं, जिनमें 20 सुसाइड, 3 प्रयास और 6 गंभीर बीमारियां शामिल हैं।
