
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया हुई आसान।
UP Urban Development Department: अगर आपको अपना या अपने घर के किसी सदस्य का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना है, या फिर आपको किसी का मुत्यु प्रमाण पत्र बनवाना है और अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के चक्कर लगा-लगाकर आपकी चप्पलें घिस चुकी हैं तो अब टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आप बर्थ और डेथ, दोनों सर्टिफिकेट सिर्फ एक फोन कॉल करके बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको यूपी सरकार के अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा और फिर आसानी से आपका सारा काम हो जाएगा। इतना ही नहीं इस हेल्पलाइन नंबर पर आप कई अन्य तरह की समस्याओं को समाधान भी पा सकते हैं।
किस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल?
बता दें कि यूपी सरकार के नगर विकास विभाग के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट किया गया है, जिसमें हेल्पलाइन नंबर-1533 के बारे में बताया गया है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि आप 1533 पर कॉल करके बर्थ एवं डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भाग-दौड़, जल भराव और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ना होने जैसी कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
कॉल करके सुलझाएं ये समस्याएं
उत्तर प्रदेश सरकार के अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ”अब हर नगरीय समस्या का समाधान, सिर्फ एक कॉल पर! नगर सेवाओं से जुड़ी आपकी हर समस्या- जल भराव, पथ प्रकाश, स्वच्छता, कर भुगतान या कूड़ा कलेक्शन- अब सिर्फ एक नंबर पर दर्ज करें और पाएं त्वरित समाधान। ये हेल्पलाइन नंबर- 1533 है।” इस पोस्ट में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र का जिक्र भी किया गया है।
ऐसे बनवाएं जन्म और मृत्यु का प्रमाण पत्र?
अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ये भी लिखा कि एक नंबर, कई समाधान- नागरिक सुविधा हमारी प्रतिबद्धता। इसका मतलब है कि अगर आपका बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा है तो आप हेल्पलाइन नंबर 1533 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
