56th IFFI 2025 अवॉर्ड्स में पहुंचे रजनीकांत, ‘तेरे इश्क में’ फिल्म की भी हुई स्क्रीनिंग


Award- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@ANI
अवॉर्ड

56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का समापन दिवस सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि मेगास्टार रजनीकांत ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कुछ समय पहले रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ महोत्सव में प्रदर्शित की गई थी। उनकी बेटी ऐश्वर्या, जिन्होंने फिल्म का निर्देशन किया था, भी स्क्रीनिंग में शामिल हुईं और प्रीमियर पर खुशी व्यक्त की। 2024 में रिलीज होने वाली, लाल सलाम एक भारतीय तमिल भाषा की स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है और इसका निर्माण लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले अलीराजा सुबास्करन ने किया है। IFFI के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए दृश्यों में रजनीकांत प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाते हुए देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि रजनीकांत को उनके पांच दशक लंबे सिनेमाई सफर के सम्मान में IFFI के समापन समारोह में एक विशेष सम्मान मिलने वाला है।

50 साल का हुआ करियर

इस साल की शुरुआत में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत को उनके सिनेमाई सफर के 50 साल पूरे होने पर बधाई दी थी। प्रधानमंत्री ने X पर एक पोस्ट में कहा,’सिनेमा जगत में 50 शानदार साल पूरे करने पर थिरु रजनीकांत जी को बधाई। उनका सफर प्रतिष्ठित रहा है, उनकी विविध भूमिकाओं ने विभिन्न पीढ़ियों के लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है। आने वाले समय में उनकी निरंतर सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’ प्रधानमंत्री मोदी के विशेष संदेश के जवाब में, ‘कुली’ स्टार ने आभार व्यक्त किया। अभिनेता ने लिखा, ‘आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए मैं बहुत आभारी हूं। एक ऐसे नेता से ये शुभकामनाएं प्राप्त करना वास्तव में सम्मान की बात है, जिनका मैं लंबे समय से बहुत सम्मान करता हूँ। आपके दयालु शब्दों के लिए धन्यवाद। जय हिंद।’

तेरे इश्क में फिल्म की भी हुई स्क्रीनिंग

कृति सेनन और धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म शुक्रवार को 56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के समापन दिवस पर प्रदर्शित की गई।

सह-कलाकार धनुष और कृति से लेकर निर्माता भूषण कुमार तक, ‘तेरे इश्क में’ की पूरी टीम फिल्म के IFFI प्रीमियर में पूरे जोश के साथ शामिल हुई। सभी ने रेड कार्पेट पर तस्वीरों के लिए पोज भी दिए। गोवा आने से पहले, कृति और धनुष प्रमोशन के लिए वाराणसी गए थे। उन्होंने वहां दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की।
फिल्म के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री कृति ने एएनआई को बताया, ‘यह एक बहुत ही खास फिल्म है, और बहुत कम फिल्मों में ही हमें लगता है कि हम कुछ अलग बना रहे हैं… हम यहाँ महादेव का आशीर्वाद लेने आए हैं। बनारस से हमारा एक खास रिश्ता है।’ 

ये भी पढ़ें- कानूनी मुश्किलों में उलझी फिल्म धुरंधर? दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा पूरा मामला, 5 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म

फिर एक साथ दिखेगी प्रेम और निशा की सुपरहिट जोड़ी, बिग बॉस के सेट पर सलमान खान ने किया स्वागत

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *