UP: शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान भाजपा नेता को लगी गोली, हुई मौत


हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से हुई मौत। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से हुई मौत।

बुलंदशहर: जिले के चोला थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया। यहां हर्ष फायरिंग के दौरान की गई गोली लगने से भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ककोड़ थाना क्षेत्र के अजयनगर से शिवम की बारात चोला थाना क्षेत्र के खानपुर में आई थी। लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान सुग्रीव के तौर पर की गई है। फायरिंग के दौरान भाजपा नेता धर्मेंद्र भाटी उसके सामने ही कुर्सी पर बैठा था। तभी गोली चल गई और उसे जा लगी। आनन-फानन में धर्मेंद्र भाटी को नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

शादी के दौरान की हर्ष फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, शिवम नाम के शख्स की शादी खानपुर में तय थी। 27 नवंबर की रात बारात की रस्में चल रही थीं। दूल्हा बाढ़ौती की रस्म के लिए दरवाजे पर पहुंचा, उसी दौरान लड़की के परिवार में मौजूद सुग्रीव सोलंकी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि बार-बार ट्रिगर दबाने के बाद भी पिस्टल नहीं चली। जबरन फायर करवाने की कोशिश में अचानक गोली चल गई। उसी समय सामने कुर्सी पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता एवं अजय नगर निवासी धर्मेंद्र भाटी की छाती में जाकर गोली लग गई।

गोली लगने से हुई मौत

गोली लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। धर्मेंद्र भाटी को तत्काल उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद खुशी में डूबा विवाह समारोह पूरी तरह मातम में बदल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। सूचना मिलते ही अपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शंकर प्रसाद, चोला थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी बलराम सिंह सेंगर का कहना हे कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। (इनपुट- वरुण शर्मा)

यह भी पढ़ें-

शादी टूटने पर बार-बार चिढ़ा रहा था दोस्त, शख्स ने चाकू से हमला कर की हत्या

मुंबई: फ्लैट में खून से लथपथ हालत में मिला बुजुर्ग महिला का शव, हत्या की आशंका





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *