उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री का बेटा साइबर ठगी का हुआ शिकार, जानिए क्या है पूरा मामला?


सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शनिवार को कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बेटे से जुड़े साइबर धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। एक साइबर धोखेबाज ने उत्तर प्रदेश के मंत्री के बेटे अमित कुमार निषाद के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल बैंक खाता खोलने और यूपीआई आईडी बनाने के लिए किया। नतीजतन, जब भी कोई अमित के नंबर पर पैसा ट्रांसफर करता है। आमतौर पर पार्टी को दिया जाने वाला दान आदि वह धनराशि धोखेबाज के खाते में चली जाती थी। 

20 हजार रुपये का हुआ नुकसान

अमित ने कहा कि उन्हें करीब 20,000 रुपये का नुकसान हुआ। उनकी शिकायत पर शाहपुर पुलिस ने शुक्रवार शाम समरीन अली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने कहा कि जांचकर्ताओं ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शनिवार को धोखेबाज के बैंक विवरण तक पहुंच गया है। 

समरीन अली नाम के एक व्यक्ति ने खोला था बैंक अकाउंट

अमित ने कहा कि धोखाधड़ी वाले खाते से जुड़ा सिम कार्ड एयरटेल का नंबर है। उन्होंने कहा कि बार-बार जांच से पता चला कि समरीन अली नाम के एक व्यक्ति ने उनके नंबर का उपयोग करके बैंक खाता खोला था। 31 मार्च 2025 को किसी ने उनके खाते में 20,000 रुपये हस्तांतरित किए, लेकिन वह किसी दूसरे के खाते में चले गए। 

आरोपी को जेल में डालने की कही गई बात

उन्होंने कहा कि यह अक्सर हो रहा है और अधिकारियों से खाता संचालित करने वाले व्यक्ति की पहचान करने तथा इसे बंद करने का आग्रह किया। शाहपुर पुलिस थाने के प्रभारी नीरज कुमार राय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। (भाषा के इनपुट के साथ)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *