दिल्ली: झंडेवालान में गरजा MCD का बुलडोजर, बाबा पीर रतन नाथ के मंदिर-दरगाह पर कार्रवाई, अंदर स्थापित है शिवलिंग


MCD- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
बाबा पीर रतन नाथ के मंदिर-दरगाह पर बुलडोजर एक्शन, अंदर स्थापित है शिवलिंग

नई दिल्ली: दिल्ली के झंडेवालान में MCD का बुलडोजर गरजा है। बुलडोजर से बाबा पीर रतन नाथ के मंदिर-दरगाह को हटाया गया है। बाबा रतन नाथ को हिन्दू और मुस्लिम दोनों पूजते थे। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान जो लोग प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें हिरासत में लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

झंडेवालान में बाबा पीर रतन नाथ के मंदिर-दरगाह पर MCD का बुलडोजर चला है। जब भारत और पाकिस्तान का 1947 में बंटवारा हुआ था, तब बाबा रतन नाथ पेशावर से आए थे। तभी से ये मंदिर-दरगाह यहां पर थी। ये जगह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ऑफिस के पास थी। 

प्रदर्शन कर रहे लोगों को दिल्ली पुलिस ने डिटेन किया है। AAP के करोल बाग के विधायक विशेष रवि को भी दिल्ली पुलिस ने डिटेन कर लिया है। बाबा रतन नाथ को हिन्दू और मुस्लिम दोनों पूजते थे इसलिए यहां मंदिर और दरगाह दोनों हैं। यहां पर लोगों के घर नहीं थे, सिर्फ दरगाह की जमीन थी। 

कौन थे बाबा रतन नाथ?

जो लोग रतन नाथ जी को मानते हैं, उनका कहना है कि ये बाबा नाथ संप्रदाय से जुड़े हैं। नाम सिर्फ मंदिर-दरगाह है लेकिन ये एक हिन्दू मंदिर है। इसके अंदर शिवलिंग स्थापित है। 

गौरतलब है कि दिल्ली को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए समय-समय पर बुलडोजर एक्शन लिया जाता है। इसके तहत उन निर्माणों को ध्वस्त किया जाता है, जो अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बने हुए होते हैं। इस कार्रवाई में पुलिस-प्रशासन समेत MCD समेत तमाम एजेंसियां भी शामिल होती हैं। 

जानकारों का कहना है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान बेहद जरूरी है क्योंकि दिल्ली में पहले से ही काफी भीड़ है और अब लोग अतिक्रमण के जरिए निर्माण कार्य करने लगेंगे तो कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ जाएगी। इस तरह की कार्रवाईयों से उन लोगों के हौसले भी पस्त होते हैं, जो अतिक्रमण को ही अपना व्यापार समझ लेते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *