
धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन
धर्मेंद्र के निधन ने पूरे बॉलीवुड को झकझोर दिया, लेकिन सबसे ज्यादा असर अमिताभ बच्चन पर पड़ा। ‘शोले’ के वीरू के जाने की खबर मिलते ही बिग बी भावुक हो गए। उनके लिए यह सिर्फ एक सह-कलाकार को खोने का दुख नहीं था, बल्कि अपने सबसे करीबी दोस्त को हमेशा के लिए खो देने का दर्द था। अमिताभ बच्चन ने अब अपने जिगरी दोस्त धर्मेंद्र के दुनिया को अलविदा कहने के बाद फिर से नए ट्वीट के जरिए डरा दिया है, जिसने उनके फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है।
धर्मेंद्र की मौत से अमिताभ बच्चन को लगा झटका
धर्मेंद्र की बिगड़ती हालत की खबर मिलते ही अमिताभ बच्चन तुरंत उनसे मिलने पहुंचे थे। उनका चेहरा ही उनकी भावनाओं को बयां कर रहा था। धर्मेंद्र की हालत देखकर जो बेचैनी अमिताभ के मन में उठी थी, वह अब तक कम नहीं हुई है। धर्मेंद्र के निधन ने उन्हें गहरे तौर पर झकझोर दिया। बीते कुछ दिनों से वह लगातार अपने सोशल मीडिया और ब्लॉग के माध्यम से अपनी भावनाएं साझा कर रहे हैं, लेकिन उनका मन हल्का नहीं हो पा रहा है। अमिताभ ने एक्स पर एक छोटा लेकिन बहुत दुखद पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, ‘कुछ क्षण, जीवन के जीना।’ इन शब्दों में उनके टूटते मन और लगातार हो रहे नुकसान का दर्द साफ झलकता है। अपने ब्लॉग में उन्होंने और भी खुलकर अपनी मानसिक स्थिति शेयर की। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों की यादें और पल लगातार उनके मन में घूम रहे हैं और शरीर भी काम में मन नहीं लगा पा रहा। उन्होंने माना कि ‘शो चलते रहना चाहिए’, लेकिन जो भीतर से टूट रहा हो, उसके लिए यह सुनना आसान नहीं है।

अमिताभ बच्चन का पोस्ट
असल जिंदगी में भी थे जिगरी दोस्त
अमिताभ और धर्मेंद्र का रिश्ता सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं था। दोनों ने ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘राम बलराम’, ‘गुलामी’ और ‘नसीब’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। वह देखते ही देखते एक-दूसरे के दोस्त बन गए। अमिताभ ने खुद कई बार खुलासा किया है कि वे सलाह के लिए हमेशा धर्मेंद्र से बात करते थे क्योंकि उन्हें उन पर आंख बंद करके भरोसा था। धर्मेंद्र के जाने के बाद अमिताभ बार-बार यही याद कर रहे हैं कि उन्होंने कितनी बार अपने ‘वीरू से रास्ता, सलाह और हौसला पाया।
ये भी पढे़ं-
‘तेरे इश्क में’ के बाद कृति सेनन को मिला करियर-बेस्ट का तमगा, एक्ट्रेस का रिएक्शन हुआ वायरल
