IPL 2026 में नहीं खेलेगा स्टार खिलाड़ी, PSL में जलवा बिखेरने के लिए भरी हामी; किया चौंकाने वाला ऐलान


faf du plessis and virat kohli- India TV Hindi
Image Source : AP
फॉफ डु प्लेसिस और विराट कोहली

IPL 2026 के लिए रिटेंशन पूरा हो चुका है और सभी टीमों ने अपने द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंप दी है। अगले सीजन के लिए ऑक्शन 16 दिसंबर को होगा। अब इससे पहले ही दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी फॉफ डु प्लेसिस ने अपना नाम ऑक्शन लिस्ट में नहीं देने का ऐलान किया है। इससे साफ हो गया है कि वह आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

फॉफ डु प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस बार रिलीज कर दिया था और उन्हें ऑक्शन में अपना नाम देना था। अब उन्होंने स्टेटमेंट जारी करके बताया है कि आईपीएल में 14 सीजन बिताने के बाद मैंने इस साल ऑक्शन में अपना नाम ना डालने का फैसला किया है। यह एक बड़ा फैसला है और जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो बहुत आभार महसूस करता हूं। यह मेरे सफर में एक अहम लीग रही है।

मुझे ऐसे फैंस के सामने खेलने का मौका मिला है, जिनका जुनून बेमिसाल है। भारत ने मुझे दोस्ती, सीख और यादें दी हैं जिन्होंने मुझे एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में आकार दिया है। इसके अलावा फॉफ डु प्लेसिस ने अपने कोच, टीम के साथी और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का धन्यवाद किया है। भारत मेरे दिल में एक खास जगह रखता है और यह निश्चित रूप से अलविदा नहीं है। आप मुझे फिर से देखेंगे। इस साल मैंने एक नई चुनौती लेने का फैसला किया है और आगामी पीएसएल सीजन में खेलूंगा। यह मेरे लिए एक रोमांचक कदम है।

(खबर अपडेट हो रही है)

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *