
AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज। फाइल
दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दिल्ली इकाई के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने MCD उपचुनाव पर कहा कि इस बार हमारे नेता अरविंद केजरीवाल और AAP ने तय किया कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़वाएगी। कई ऐसे उम्मीदवार थे जिनके बड़े नाम थे और चुनाव में जीत का वादा लेकर वे आगे आए लेकिन पार्टी का मानना था कि तमाम हमारे कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़वाया जाएगा और इस वजह से दिल्ली के तमाम कार्यकर्ताओं में जोश है और सभी लोग मिलकर हमारे अलग-अलग स्वयंसेवकों को चुनाव लड़वा रहे हैं।
राजेश गुप्ता को लेकर कही ये बात
सौरभ ने कहा कि कुछ ऐसे भी कार्यकर्ता हैं जिनके पास पैसा नहीं है तो वहां पर चंदा एकत्रित करके गरीब कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़वाया जा रहा है। पूर्व AAP विधायक राजेश गुप्ता के भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि राजेश गुप्ता हमारे भाई हैं। पार्टी ने उन्हें 4 बार विधायक का चुनाव लड़ाया। इस बार वे विधानसभा चुनाव में जीत नहीं पाए लेकिन MCD चुनाव में वे अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे थे। पार्टी ने बड़े भारी मन से ये तय किया हम उन्हें टिकट नहीं दे पा रहे हैं। इससे नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार को वार्ड में खड़ा किया। अंतत: वे भाजपा में शामिल हो गए। उन्हें हमारी बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं।
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कड़ेगी
वहीं, MCD उपचुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर एडिशनल DCP विनीत कुमार ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने 30 तारीख को उपचुनाव की घोषणा की। हम पूरी तरह तैयार हैं। इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान लगभग 250 कर्मचारी सुरक्षा की निगरानी करेंगे। हर जगह ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। हमें स्ट्रॉन्ग रूम और EVM सुरक्षा के लिए पहले ही बाहरी बल मुहैया करा दिया गया है।
