
बाबर आजम और उस्मान खान
ट्राई सीरीज 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने श्रीलंकाई टीम को 6 विकेट से हरा दिया और खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान ने बाबर आजम और सैम अयूब की सधी हुई पारियों के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तान ने किया कारनामा
जीत के साथ ही पाकिस्तानी टीम ने कमाल कर दिया। पाकिस्तान ने अब एक कैलेंडर ईयर में T20I क्रिकेट में अपनी सबसे ज्यादा जीत दर्ज कर ली हैं। पाकिस्तान ने साल 2025 में अभी तक कुल 21 मुकाबले जीते हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2021 में T20I क्रिकेट में कुल 20 मैच जीते थे। अब पाकिस्तान ने चार साल पुराने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
श्रीलंकाई बल्लेबाज रहे फ्लॉप
श्रीलंकाई टीम के लिए कामिल मिशारा ने 47 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। श्रीलंकाई टीम ने एक समय 84 रनों पर दो ही विकेट गंवाए थे, लेकिन इसके बाद कामिल आउट हो गए। उनके आउट होते ही श्रीलंकाई बल्लेबाजी ताश के पत्तों की बिखर गई और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। श्रीलंका के लिए कामिस मिशारा (59 रन), पथुम निसंका (11 रन) और कुसल मेंडिस (14 रन) ही दोहरे अंक में पहुंच सके। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण ही श्रीलंका ने 114 रन बनाए।
बाबर आजम ने बनाए 37 रन
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने अपने चार ओवर्स में 17 रन देकर तीन विकेट झटके। शाहीन अफरीदी के खाते में भी तीन विकेट गए। बाद में टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम को साहिबजादा फरहान और सैम अयूब ने मजबूत शुरुआत दिलाई। इन प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। अयूब ने 36 रनों की पारी खेली। वहीं बाबर आजम नॉटआउट 37 रन बनाकर लौटे। उन्होंने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें:
38 साल की उम्र में ये खिलाड़ी बना कप्तान, अगले सीजन के लिए फ्रेंजाइजी ने जताया भरोसा
