छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 27 पर था 65 लाख रुपये का इनाम


Dantewada- India TV Hindi
Image Source : ANI
नक्सलियों का सरेंडर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रविवार को 37 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बताया कि इनमें से 27 पर कुल मिलाकर 65 लाख रुपये का इनाम था। दंतेवाड़ा के पुलिस सुपरिटेंडेंट गौरव राय ने बताया कि 12 महिलाओं समेत इन नक्सलियों ने “पूना मार्गेम” (रिहैबिलिटेशन से सोशल रीइंटीग्रेशन तक) पहल के तहत यहां सीनियर पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने सरेंडर किया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बस्तर रेंज पुलिस की यह पहल बस्तर इलाके में पक्की शांति, सम्मान और पूरी तरक्की लाने के लिए एक बदलाव लाने वाली मुहिम के तौर पर उभर रही है।

इन नक्सलियों ने किया सरेंडर

सरेंडर करने वालों में कुमाली उर्फ ​​अनीता मंडावी, गीता उर्फ ​​लक्ष्मी मड़कम, रंजन उर्फ ​​सोमा मंडावी और भीमा उर्फ ​​जहाज कलमू शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि इन सभी पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने कहा कि सरकार की रिहैबिलिटेशन पॉलिसी के तहत, सरेंडर करने वाले कैडरों को तुरंत 50,000 रुपये की मदद के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग, खेती की जमीन वगैरह जैसी दूसरी सुविधाएं भी दी जाएंगी।

20 महीने में 508 से ज्यादा नक्सलियों ने किया सरेंडर

अधिकारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सरेंडर और रिहैबिलिटेशन पॉलिसी से प्रेरित होकर, पिछले 20 महीनों में दंतेवाड़ा जिले में 508 से ज्यादा माओवादी, जिनमें से 165 पर इनाम था, हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। राय ने कहा कि बड़ी संख्या में माओवादियों ने, सीनियर नेताओं से लेकर अपने बेस एरिया में एक्टिव कैडरों तक, इस गैरकानूनी संगठन को छोड़ दिया है।

मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प

पुलिस के मुताबिक, पिछले 23 महीनों में छत्तीसगढ़ में टॉप कैडरों समेत 2,200 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया है। केंद्र ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

बस्तर में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, सिर पर था 25 लाख रुपये का इनाम

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने किया IED से ब्लास्ट, महिला कांस्टेबल घायल

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *