
तेरे इश्क में
कृति सेनन और धनुष स्टारर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज के बाद ही लोगों ने इसकी तारीफ की है। साथ ही धनुष के साथ कृति सैनन की कैमिस्ट्री भी खूब जम रही है। हालांकि क्रिटिक्स को फिल्म खास पसंद नहीं आई है। हाल ही में धनुष और कृति सेनन मुंबई के फेमस गैटी गैलेक्सी में अपनी फिल्म देखने पहुंचे थे। यहां बड़ी संख्या में फैन्स भी मौजूद थे। जैसे ही लोगों ने कृति सेनन के साथ धनुष को देखा तो घेर लिया। लोगों ने सेल्फी खिंचाने की गुजारिश की और दोनों स्टार भीड़ से घिर गए। ऐसे में धनुष को कृति सेनन का बॉडीगार्ड बनना पड़ा और सुरक्षित भीड़ से बाहर निकाला। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर लोगों ने धनुष की जैन्टलनेस की तारीफ की है।
बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी फिल्म?
डायरेक्टर आनंद एल राय की ये फिल्म काफी सुर्खियों में रही थी। इससे पहले धनुष के आनंद एल राय ने रांझणा बनाई थी और लोगों का दिल जीत लिया था। धनुष और सोनम कपूर स्टारर ये फिल्म लोगों के दिलों में बस गई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस बाद आनंद एल राय धनुष के साथ कृति सेनन को पर्दे पर लेकर आए हैं। खास बात ये है इस बार भी धनुष और आनंद एल राय का ये कोलेबोरेशन हिट हाता दिख रहा है। ‘तेरे इश्क में’ फिल्म ने पहले 16 करोड़ रुपयों का कलेक्श किया है। इसके बाद दूसरे दिन 17 करोड़ रुपये कमाए हैं। सेकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो अब तक फिल्म ने 3 दिनों में 39 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब देखना होगा कि वीकेंड के बाद इस फिल्म का सिनेमाघरों में क्या हाल रहता है। लेकिन फिल्म को लेकर दिख रही लोगों की दीवानगी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि फिल्म हिट होने वाली है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक रोमांटिक लवस्टोरी है जिसमें धनुष और कृति सेनन ने पर्दे पर रोमांस किया है। दोनों का ये रोमांस लोगों को पसंद आ रहा है और ट्रेलर के बाद से ही इसकी चर्चा हो रही थी। फिल्म की कहानी कोई नई नहीं है बल्कि आइडिया बहुत पुराना है। कहानी में शंकर (धनुष) और मुक्ति (कृति सेनन) प्यार में पड़ जाते हैं। शंकर जहां गरीब घर का एक बेहद हिंसक प्रवत्ति का लड़का है तो वहीं मुक्ति एक अमीर घराने की लड़की है। दोनों के बीच प्यार हो जाता है लेकिन मुक्कमल नहीं हो पाता। प्यार के चक्कर में शंकर काफी दुख झेलता है और कहानी इंटेस हो जाती है। लोगों ने फिल्म की तारीफ की है। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म आने वाले दिनों में मेकर्स को खुश कर पाती है या नहीं।
ये भी पढ़ें- 4 एपिसोड वाली नई सीरीज, जिसके आते ही सबका हुआ सफाया, Netflix पर नंबर 1 पर किया कब्जा
