पाकिस्तान में बैठा कौन बना अनमोल बिश्नोई की जान का दुश्मन? जो उसे कोर्ट में लगानी पड़ी सुरक्षा की गुहार


Anmol Bishnoi security plea- India TV Hindi
Image Source : PTI
अनमोल बिश्नोई ने अदालत में दायर की सुरक्षा याचिका।

नई दिल्ली: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को इन दिनों अपनी जान का खतरा लगने लगा है। जो कल तक दूसरों पर गोलियां चलवाता था और रंगदारी मांगता था, आज उसे अपनी जिंदगी जाने का डर सता रहा है। दरअसल, अनमोल बिश्नोई ने सुरक्षा याचिका दायर की है, जिसमें उसने इस आशंका का हवाला दिया कि पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी की तरफ से उसे निशाना बनाया जा सकता है। ऐसा उसके हालिया सोशल मीडिया पर पोस्ट के कारण हो सकता है।

अनमोल बिश्नोई को सताई अपनी फैमिली की चिंता

बता दें कि अनमोल बिश्नोई, अमेरिका से निर्वासित किया गया था, उसके बाद उसे भारत की एजेंसी एनआईए ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल अनमोल, एजेंसी की हिरासत में है। अनमोल बिश्नोई की तरफ से कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया कि लगातार मिल रही धमकियों की वजह से अनमोल और उनकी फैमिली के मेंबर्स लगातार भय, मानसिक तनाव और डर के साए में जी रहे हैं। 

गैंगस्टर बिश्नोई ने कोर्ट से की ये मांग

गिरफ्तार गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की तरफ से दायर याचिका में ये भी कहा गया कि ऐसी धमकियों को हल्के में नहीं ले सकते, क्योंकि हाल की घटनाओं से साफ पता चलता है कि ऑनलाइन धमकियां कई बार हिंसक हमलों में बदल चुकी हैं। अपनी याचिका में अनमोल बिश्नोई ने कोर्ट से यह अपील भी की कि वह जांच एजेंसी को निर्देश दे कि एनआईए मुख्यालय से कोर्ट परिसर तक जाते वक्त उसको पर्याप्त सशस्त्र पुलिस सुरक्षा दी जाए।

कोर्ट के बजाय NIA मुख्यालय में क्यों हुई सुनवाई?

गौरतलब है कि बीते शनिवार को, संभवतः पहली बार स्पेशल जज (एनआईए) प्रशांत शर्मा ने सुनवाई नियमित अदालत के बजाय एनआईए हेडक्वार्टर में की। कोर्ट ने अनमोल बिश्नोई की हिरासत को 5 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इससे पहले, अनमोल को 19 नवंबर को 11 दिन की एनआईए की हिरासत में भेजा गया था। एनआईए के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, अधिवक्ता राहुल त्यागी ने बताया कि सुनवाई को NIA मुख्यालय में इसलिए किया गया क्योंकि बचाव पक्ष के वकील ने इस बात के लिए अपील की थी।

(इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली के संगम विहार इलाके में 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत; एक महिला झुलसी

दिल्ली आतंकी ब्लास्ट के आरोपी डॉक्टरों की अनोखी प्रेम कहानी, सुनकर चौंक जाएंगे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *