
विराट कोहली
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया है और उनके आगे अफ्रीकी बॉलर्स टिक नहीं पाए। उन्होंने गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी और मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। भारतीय टीम ने अभी तक चार विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं।
कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने 120 गेंदों में कुल 135 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। शतक जड़ने के साथ वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ अभी तक 6 वनडे शतक लगाए हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर का कीर्तिमान तोड़ दिया है। सचिन और वॉर्नर ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कुल 5-5 शतक ठोके थे। अब कोहली इन प्लेयर्स को पीछे छोड़कर पहले नंबर की कुर्सी पर विराजमान हो गए हैं।
वनडे क्रिकेट में लगाया 52वां शतक
विराट कोहली का नाम पहले से ही वनडे क्रिकेट के दिग्गज प्लेयर्स में शुमार है और उनका ये वनडे में 52वां शतक है। उनसे ज्यादा शतक इस फॉर्मेट में किसी और बल्लेबाज ने नहीं लगाए हैं। 49 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं।
भारतीय टीम के लिए साल 2008 में किया था डेब्यू
विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2008 में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बन गए। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 306 वनडे मैचों में कुल 14388 रन बनाए हैं, जिसमें 52 शतक और 75 अर्धशतक लगाए हैं।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, शतक लगाकर रच दिया इतिहास
फील्डर बना सुपरमैन, पकड़ा रुतुराज गायकवाड़ का हैरतअंगेज कैच; विराट कोहली भी रह गए हैरान
