
विराट कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच में उन्होंने बेहतरीन शतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने शानदार शतक लगाकर जो रूट का एक रिकॉर्ड तोड़ा है। ये रिकॉर्ड है इंटरनेशनल क्रिकेट में एक फॉर्मेट में घर पर सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का। अब ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हो गया है।
विराट कोहली ने तोड़ा जो रूट का बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने रांची में अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाया। वहीं ये उनके इंटरनेशनल करियर का 83वां शतक है। वहीं घर पर वनडे में विराट कोहली का ये 25वां शतक है। विराट का ये शतक मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट का 7000वां शतक है। इसके साथ ही अब इंटरनेशनल क्रिकेट में एक फॉर्मेट में घर पर सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड जो रूट के नाम था। रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने घर टेस्ट में 24 शतक लगाए हैं। वहीं रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में 23 शतक जड़ दिए थे।
विराट और रोहित के बीच हुई शतकीय साझेदारी
विराट ने इस मैच में रोहित के साथ मिलकर शानदार शतकीय साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। रोहित शर्मा 51 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित का विकेट गिरने के बाद कोहली ने अपना काम जारी रखा और स्कोरबोर्ड चलाते रहे। उन्होंने इस मुकाबले में 102 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद से वह तेज गति से रन बनाते हुए नजर आए और आखिरी में कोहली ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और सात छक्कों की मदद से 135 रन बनाए।
भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 350 रन का टारगेट
इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे। विराट और रोहित के अलावा इस मैच में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। राहुल ने इस मैच में 56 गेंदों में 60 रन बनाए। वहीं रवींद्र जडेजा ने 20 गेंदों में 32 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने 18 और रुतुराज गायकवाड़ ने 8 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 350 रन का टारगेट रखा था।
यह भी पढ़ें
रांची वनडे के दौरान सुरक्षा में हुई भारी चूक! विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुसा फैन
विराट कोहली ने ध्वस्त किया सचिन तेंदुलकर का कीर्तिमान, सभी को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंचे
