
अनुपम खेर
अनुपम खेर बॉलीवुड के उन चंद कलाकारों में से हैं जो अब तक 450 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का करिश्मा दिखा चुके हैं। कई फिल्मों ने भारत से लेकर पूरी दुनिया में नाम कमाया है। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की कई फिल्मों में कमाल कर चुके अनुपम खेर भले ही 70 साल के हैं लेकिन उनकी फिटनेस किसी मिसाल से कम नहीं हैं। नेचर में बिल्कुल फनी और असल जिंदगी में काम के प्रति समर्पित और अनुशासित अनुपम ने हाल ही में एक अवैध पदार्थ के बारे में बात की और एक मजेदार किस्सा सुनाया। जिसमें उन्होंने बताया कि जिसमें उन्होंने ज्वाइंट और भांग की बात की और दोनों का अपना अनुभव बताया।
क्या बोले अनुपम खेर?
हाल ही में यूट्यूबर समदीश भाटिया के साथ बातचीत में अनुपम खेर ने अपनी तमाम जिंदगी पर प्रकाश डाला। इसी बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि एक बार मुंबई के हैलीपैड पर उन्होंने ज्वाइंट के महज 2 कश लिए थे। जिसके बाद वे बिल्कुल ठहर से गए थे। अनुपम बताते हैं कि एक प्लेन उसी दौरान रनवे से टेकऑप कर रहा था औऱ वे उसे बिल्कुल गायब होने तक देखते रहे थे। इसके बाद जब वे बाहर निकले और कार में बैठकर जा रहे थे तो उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि गाड़ी चल रही है या सड़क। इसके साथ ही एक भांग का भी मजेदार किस्सा सुनाया। हालांकि इन अनुभवों के बाद अनुपम खेर इन चीजों से बिल्कुल दूर रहे। आज अनुपम खेर सिनेमा की दुनिया के एक दिग्गज हैं और अपनी मेहनत से इस दुनिया में खास मुकाम हासिल कर चुके हैं।
‘आप की अदालत’ में सुनाई थी जिंदगी की दास्तां
अनुपम खेर ने बीते दिनों देश के सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘आप की अदालत’ में अपनी जिंदगी और करियर के सफर पर खुलकर बात की थी। अनुपम खेर ने कम उम्र गंजे होने को लेकर भी अपना दर्द जाहिर किया था। साथ ही ये भी बताया था कि कैसे अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने इस पड़ाव को भी पार कर लिया। यहां अनुपम खेर ने बताया था कि गंजा होने की वजह से उन्हें उनके साथ की उम्र के लोगों के पिता का किरदार मिलता था। लेकिन इसके बाद भी अनुपम खेर ने कभी अपने पैशन एक्टिंग से मुंह नहीं मोड़ा और हर तरह के किरदारों में अपना जलवा दिखाया। आज अनुपम खेर सिनेमाई दुनिया के दिग्गजों में शुमार हैं।
ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर के ससुर अस्पताल में भर्ती, इस गंभीर बीमारी के हुए शिकार, एक्ट्रेस ने फैंस से की खास अपील
3 साल ठंडे बस्ते में पड़ी रही 8 करोड़ की फिल्म, माधुरी दीक्षित का स्टारडम भी नहीं आया काम
