साउथ अफ्रीका ने हारकर भी किया करिश्मा, ODI क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम


corbin bosh- India TV Hindi
Image Source : AP
कॉर्बिन वॉश और विराट कोहली

साउथ अफ्रीकी टीम को भारतीय टीम के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 17 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। मैच हारते ही टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 349 रनों का हिमालय जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए, लेकिन पूरी टीम 332 रन ही बना पाई।

अफ्रीका के लिए तीन बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक

मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब रियान रिकेल्टन और क्विंटन डि कॉक अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद कप्तान एडन माक्ररम भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। इससे अफ्रीका ने 11 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए। इससे उसकी हार पहले ही तय लग रही थी। लेकिन मैथ्यू ब्रीजट्के (72 रन), मार्को यानसन (70 रन) और कॉर्बिन वॉश (67 रन) ने अर्धशतक लगाए। इन प्लेयर्स ने जुझारू पारियां तो खेली। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

अफ्रीकी टीम ने किया कमाल

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम पहली ऐसी टीम बनी है, जिसने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने पहले तीन विकेट 15 रन से कम पर गंवाने के बाद 300 रन का आंकड़ा पार किया हो। इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2019 में  हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ 297 रन बनाए थे। तब पाकिस्तानी टीम ने तीन विकेट 6 रनों के अंदर ही गंवा दिए थे। अब साउथ अफ्रीकी टीम ने हारकर भी कमाल किया है।

भारतीय टीम के लिए मैच में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा हर्षित राणा के खाते में तीन विकेट गए। वहीं अर्शदीप सिंह ने दो विकेट झटके। इन गेंदबाजों की वजह से भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। इससे पहले भारत के लिए विराट कोहली ने दमदार शतक लगाया और 135 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा (57 रन) और केएल राहुल (60 रन) ने भी अर्धशतक लगाए। अच्छे खेल के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

यह भी पढ़ें:

‘मैं 37 साल का हो चुका हूं….सिर्फ एक फॉर्मेट खेलूंगा’- टेस्ट क्रिकेट में वापसी वाली अफवाह पर विराट ने तोड़ी चुप्पी

मैच में बने कुल 681 रन, IND vs SA मुकाबले में टूट गया 10 साल पुराना महारिकॉर्ड; बल्लेबाजों का कमाल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *