24 घंटे में 7 धमाकों से दहला बलूचिस्तान, विस्फोट में उड़ी क्वेटा की रेल लाइन


बलूचिस्तान ब्लास्ट।(फाइल)- India TV Hindi
Image Source : AP
बलूचिस्तान ब्लास्ट।(फाइल)

क्वेटा: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 24 घंटों में हुए 7 सिलसिलेवार धमाकों ने दहशत फैला दी है। बताया जा रहा है कि कम से कम सात अलग-अलग ब्लास्ट और ग्रेनेड हमले हुए, जिनमें दो निजी सुरक्षा गार्ड घायल हो गए। शनिवार देर रात से शुरू हुई इस हिंसा की शुरुआत क्वेटा में हुई। विस्फोट में क्वेटा का रेलवे लाइन भी उड़ गई है, जिससे रेल सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

पुलिस चौकी पर फेंका हैंड ग्रेनेड

 उग्रवादियों ने सबसे पहले शहर के स्पिनी रोड इलाके में एक पुलिस चौकी पर दो हैंड ग्रेनेड फेंके। इसके कुछ देर बाद ही आतंकवाद-विरोधी विभाग (सीटीडी) की गश्ती गाड़ी के पास शक्तिशाली आईईडी विस्फोट किया गया। शाम ढलते-ढलते तीन और धमाके हुए। सबसे गंभीर हमला लोहर कहरेज के पास रेलवे ट्रैक पर किया गया, जहां आतंकवादियों ने आईईडी प्लांट कर रखी थी। जैसे ही क्वेटा आने वाली जफर एक्सप्रेस ट्रेन नजदीक पहुंची, विस्फोट हो गया। धमाके से कई मीटर पटरी उड़ गई और रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया। रेलवे अधिकारियों ने क्वेटा-कराची और क्वेटा-चमन रूट पर सभी ट्रेनें अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी हैं।

 

पुलिस की मोबाइल वैन भी बनी निशाना

सिलसिलेवार हमलों का कहर डेरा मुराद जमाली में गश्त कर रही पुलिस की मोबाइल वैन पर भी पड़ा, जिस पर उग्रवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। वैन को आंशिक नुकसान पहुंचा, लेकिन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। क्वेटा के सरीब रोड पर एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के निर्माण स्थल पर भी हमलावरों ने ग्रेनेड फेंके। विस्फोट से मशीनरी और सामान को भारी नुकसान हुआ तथा दो निजी सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

 

बीएलए पर लगा आरोप

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशंस) आसिफ खान ने बताया, “ये सभी हमले एक ही संगठित गिरोह के हैं। हमले सुनियोजित थे और इनका मकसद बलूचिस्तान में डर का माहौल पैदा करना तथा विकास परियोजनाओं को निशाना बनाना है।”अधिकारियों का मानना है कि ये हमले बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) या उसके सहयोगी गुटों का काम हो सकते हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे प्रांत में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और क्वेटा में धारा 144 लगा दी गई है। (भाषा)

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *