
नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है सीरीज
ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसमें एंटरटेनमेंट की भरमार है। ओटीटी पर हर जॉनर की फिल्में, सीरीज और डॉक्यूमेंट्री उपलब्ध हैं यानी दर्शक अपने मूड के हिसाब से कंटेंट चुन सकते हैं। हर हफ्ते ही ओटीटी पर कुछ ना कुछ नया आ जाता है, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में और सीरीज होती हैं, जिसके ओटीटी पर आने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब नेटफ्लिक्स पर एक ऐसी ही सीरीज के नए भाग ने दस्तक दी है और खास बात तो ये है कि रिलीज के साथ ही इस सीरीज ने बाकी सभी का सफाया कर दिया है। हम बात कर रहे हैं मिली बॉबी ब्राउन की चर्चित सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के पांचवे सीजन के पहले भाग की। इस सीरीज के अभी सिर्फ 4 ही एपिसोड आए हैं और चारों एपिसोड आपको आखिरी तक पलक तक झपकाने का मौका नहीं देते।
नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है ये सीरीज
‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 1’ नवंबर 27 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। हॉरर जॉनर वाली इस सीरीज के पांचवे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जैसे ही नेटफ्लिक्स पर सीरीज आई, दर्शकों ने इस पर हमला बोल दिया। इसी का असर है कि अब ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर बाकी सभी सीरीज और फिल्मों को पीछे छोड़कर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। दर्शक अपने फेवरेट शो की वापसी को लेकर काफी खुश हैं और अपने फेवरेट किरदारों की वापसी का जश्न मना रहे हैं।
कब आएगा दूसरा पार्ट
अब दर्शक ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 2’ के इंतजार में हैं। 4 एपिसोड वाले वॉल्यूम 1 के अंत के बाद प्रशंसक टकटकी लगाए वॉल्यूम 2 का इंतजार कर रहे हैं और ये जानने को बेकरार हैं कि सीरीज के आखिरी भाग में क्या होने वाला है? बता दें, कि स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 2 दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर, 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है। वॉल्यूम 2 में टोटल 3 एपिसोड होंगे और इसके बाद आखिरी एपिसोड आएगा, जिसका टाइटल ‘द राइटसाइड अप’ है और ये 1 जनवरी 2026 को भारत में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।
स्ट्रेंजर थिंग्स की कास्ट
स्ट्रेंजर थिंग्स की लीड कास्ट की बात करें तो इसमें मिली बॉबी ब्राउन, डेविड हार्बर, फिन वोल्फहार्ड, कालेब मैकलॉघलिन, गेटन माटाराजो, नोआ श्नैप, नतालिया डायर, सैडी सिंग, जो कीरी, चार्ली हीटन, माया हॉक, प्रिया फर्ग्यूसन, कारा बुआनो, जैमी कैंपबेल बोर और ब्रेट जेलमैन जैसे कलाकार शामिल हैं। सीरीज एक काल्पनिक दुनिया पर आधारित है, जिसमें कुछ साइंटिस्ट कुछ एक्सपेरिमेंट करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप पूरी दुनिया पर खतरा मंडराने लगता है। सीरीज में कलाकारों के अभिनय से लेकर साउंड डिजाइन, वीएफएक्स, कहानी, सिनेमैटोग्राफी सब जबरदस्त है और ये इसे एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज बनाता है।
ये भी पढ़ेंः भाई-भाभी आकाश और श्लोका को ‘राम-सीता’ मानते हैं अनंत, भरी सभा में कही ऐसी बात, सुनकर कहेंगे- ‘ये हैं संस्कार’
