UP: रॉड, हॉकी और लाठियों से 3 युवकों की खंभे से बांधकर पिटाई, सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे लोग, जानिए मामला-VIDEO


गाजीपुर में तीन युवकों की खंभे से बांधकर पिटाई- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
गाजीपुर में तीन युवकों की खंभे से बांधकर पिटाई

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां तीन युवकों को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौजूदगी में तीन युवकों को पीटे जाने की घटना के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर तैनात की गई। पूरे मामले पर जांच शुरू की गई है।

रॉड, हॉकी और लाठियों किया हमला

ये मामला नोनहरा थाना क्षेत्र के पारा गांव का है। जहां एक मामूली विवाद ने बड़ा बवाल का रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम शुरू हुआ झगड़ा रविवार को उस समय हिंसक हो गया, जब टेंट व्यवसायी फखरुद्दीन उर्फ पप्पू और उनके भाई नसरुद्दीन उर्फ मोनू पर रॉड, हॉकी और लाठियों से हमला कर दिया गया। 

हमलावर मुस्तफा के घर में घुसकर छिप गए

आरोप है कि पड़ोसी मुस्तफा खान के बेटे जीशान ने बाहर से बदमाश बुलाकर उन्हें घर में छिपा रखा था। जैसे ही फखरुद्दीन बारात से टेंट हटाकर घर पहुंचे, बदमाश अचानक बाहर आए और हमला बोल दिया। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए तो हमलावर मुस्तफा के घर में घुसकर छिप गए। 

 दो स्कॉर्पियो और एक अन्य फोर-व्हीलर पुलिस के कब्जे में

घटना की सूचना पर नोनहरा पुलिस मौके पर पहुंची और मुस्तफा खान व उसके बेटे जीशान को हिरासत में ले लिया। दो स्कॉर्पियो और एक अन्य फोर-व्हीलर भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के वापस लौटने के कुछ घंटे बाद, एक बदमाश बाइक लेकर भागने की कोशिश करते समय पकड़ा गया। ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की। 

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

पूछताछ में उसने बताया कि घर के अंदर और भी दो बदमाश छिपे हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने घर में घुसकर तीनों को पकड़ लिया और खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। खुले में तीनों की पिटाई का ये वीडियो तभी का है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालात बिगड़ते देख भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया।

पुलिस के ये अधिकारी रहे मौजूद

इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए सीओ कासिमाबाद, नोनहरा और बिरनो थाना प्रभारी, कासिमाबाद, मोहम्मदाबाद और सदर के इंस्पेक्टर, साथ ही एसडीएम सदर और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम ने स्थिति पर काबू पाया। 

घायलों को वाराणसी किया गया रेफर

हमले में गंभीर रूप से घायल फखरुद्दीन को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज से वाराणसी रेफर कर दिया गया है। नसरुद्दीन की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पारा गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पूरे मामले की जांच जारी है।

शशि कांत तिवारी की रिपोर्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *