कोर्ट मैरिज के बाद सारा खान–कृष पाठक करेंगे ग्रैंड वेडिंग, ‘रामायण’ फेम सुनील लहरी के बेटे-बहू ने बताई शादी की तारीख


ramayan sunil lahri beta bahu- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@KRISHHPATHAK
कृष पाठक-सारा खान

सारा खान और कृष पाठक ने 6 अक्टूबर को परिवार और बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक निजी समारोह के तहत कोर्ट मैरिज की थी। अब यह कपल धूमधाम से अपनी ग्रैंड वेडिंग करने जा रहा है। सारा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी शादी की तारीख की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। दोनों 5 दिसंबर को सात फेरे लेंगे। तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या कृष के पिता, ‘रामायण’ फेम एक्टर सुनील लहरी इस शादी का हिस्सा बनेंगे या नहीं?

सारा खान–कृष पाठक का प्री-वेडिंग वीडियो

इंस्टाग्राम पर सारा खान ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से कृष पाठक के साथ एक खूबसूरत प्री-वेडिंग वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सारा ग्रीन कलर का लहंगा पहने नजर आ रही हैं, जबकि कृष लखनवी कढ़ाई वाले व्हाइट कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री वीडियो में साफ देखने को मिल रही है। इसी वीडियो के जरिए कपल ने अपनी शादी की तारीख भी अनाउंस की। सारा खान और कृष पाठक 5 दिसंबर, 2025 को शादी करने वाले हैं।

‘रामायण’ के लक्ष्मण के घर की बहू बनेंगी मुस्लिम एक्ट्रेस

सारा खान और कृष पाठक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनकी शादी खास इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि सारा मुस्लिम हैं और कृष हिंदू। प्री-वेडिंग वीडियो में भी दोनों कभी मंदिर के बाहर तो कभी मस्जिद के सामने फोटोशूट करवाते दिखाई दे रहे हैं। कमाल की बात यह है कि ‘रामायण’ फेम सुनील लहरी के बेटे होने के कारण कृष पाठक की शादी लंबे समय से चर्चा में है कि आखिर उन्होंने ये रिश्ता कैसे स्वीकार कर लिया, लेकिन अभी तक इस पर एक्टर का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

सुनील लहरी की बहू कौन हैं?

अभिनेता और निर्माता कृष पाठक और सारा खान दोनों ही टेलीविजन इंडस्ट्री के लोकप्रिय चेहरे हैं। कृष पाठक ‘POW: बंदी युद्ध के’ और ‘ये झुकी झुकी सी नजर’ जैसे टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। वहीं सारा खान एक जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 2007 में ‘सपना बाबुल का… बिदाई’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘प्रीत से बंधी डोरी राम मिलाई जोड़ी’, ‘वी द सीरियल’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘भाग्यलक्ष्मी’ जैसे कई लोकप्रिय शोज में नजर आईं। सारा ‘बिग बॉस 4’ और ‘नच बलिए 6’ समेत कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

ये भी पढे़ं-

‘तेरे इश्क में’ ने पहले वीकेंड पर किया धुआंधार कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर धनुष-कृति ने मचाया तहलका

जया बच्चन ने शादी के कॉन्सेप्ट पर रखी अपनी राय, नहीं चाहती नातिन नव्या करें शादी, कही ये बात





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *