‘धुरंधर’ की धुआंधार शुरुआत, एडवांस बुकिंग में ही दिखाने लगी जलवे, इस थिएटर में 2000 में बिकी एक टिकट


Dhurandhar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@RAMPAL72
5 दिसंबर को रिलीज होगी धुरंधर।

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का रणवीर के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और फिर इसके बाद आए इसके गानों को भी खूब पसंद किया जा रहा है। अब फिल्म की रिलीज को चार दिन बचे हैं, ऐसे में फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और इसके दाम भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। कई जगह टिकट की कीमत काफी ज्यादा हाई हैं और मुंबई के एक थिएटर में तो ‘धुरंधर’ की टिकट 2000 से भी ज्यादा की बिकी है। यानी, दर्शकों को रणवीर की ये फिल्म देखने के लिए जेब काफी ढीली करनी होगी।

धुरंधर की धुआंधार शुरुआत

धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। धीरे-धीरे एडवांस बुकिंग के लिए शोज की संख्या बढ़ती जा रही है। पहले 24 घंटों में धुरंधर के 9 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के सबसे लग्जरी थिएटर्स में से एक INOX मेजन, बीकेसी (जियो वर्ल्ड प्लाजा) में तो एक टिकट की कीमत 2020 तक पहुंच चुकी है, जिसमें 70 रुपये प्लेटफॉर्म फीस शामिल है।

रणवीर की फिल्म को मिला ‘A’ सर्टिफिकेट

रणवीर सिंह की फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है और ये कुल 3 घंटे 30 मिलनट लंबी है और इसी के साथ ये रणवीर सिंह के करियर की भी सबसे लंबी फिल्म बन चुकी है। इस एक्शन थ्रिलर में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन लीड रोल में हैं और इनके अलावा आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और अक्षय खन्ना जैसे सितारे भी फिल्म में अहम रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर हैं, जो इससे पहले ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्म के निर्देशन से सुर्खियां बटोर चुके हैं। वहीं जियो स्टूडियोज ने इसे B62 स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।

इन फिल्मों से टक्कर

दूसरी तरफ सिनेमाघरों में अभी भी ‘एक दीवाने की दीवानियत’, ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’ जैसी फिल्में हैं। इस वीकेंड पर 120 बहादुर और मस्ती 4 तो पस्त होती दिखीं, लेकिन कृति सेनन और धनुष की फिल्म को बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब देखना ये है कि रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के साथ ये मैदान में डंटी रहती हैं या फिर इस स्पाई-थ्रिलर के आगे पस्त हो जाती है। धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ 3 ही दिनों में 51 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।

ये भी पढ़ेंः हेमा मालिनी ने बताया जल्दबाजी में क्यों हुआ धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार, फिल्ममेकर से बोलीं- ‘उन्हें उस हाल में…’

मशहूर बैरिस्टर की बेटी, परिवार के खिलाफ जाकर बनी हीरोइन, फेमस एक्टर से की सगाई फिर सब छोड़ बनी साध्वी, देती है प्रवचन

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *