बिहार: लालू प्रसाद यादव के नए बंगले का सामने आया VIDEO, जानें कहां बन रहा और क्या है इसकी खासियत


Lalu Prasad Yadav- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित नए बंगले की तस्वीर, तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

पटना: बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव का पटना में नया बंगला तैयार हो रहा है। इस बंगले में तेजी से काम चल रहा है और ये लगभग बनकर तैयार है। कहा जा रहा है कि इसके तैयार होते ही लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी इस बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे। इस बंगले का VIDEO भी सामने आया है, जिसमें इसकी भव्यता को देखा जा सकता है। 

कहां बन रहा बंगला?

लालू यादव का नया बंगला पटना के दानापुर के महुआबाग इलाके में बन रहा है। यह आवास लगभग बनकर तैयार हो चुका है। अभी इंटीरियर का काम चल रहा है। यह घर पिछले डेढ़ साल से तैयार हो रहा है। यह पटना के दानापुर अंचल में पड़ता है। बंगले के अंदर मीडिया या किसी अनजान व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं है। 

क्या है बंगले की खासियत?

बताया जा रहा है कि लालू यादव का यह निजी घर किसी हवेली से कम नहीं है। इसे एक भव्य हवेली की तरह ही बनाया जा रहा है। लालू यादव और राबड़ी देवी अक्सर इस बंगले के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आते रहे हैं। 

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग के चारों ओर 10 से 15 फीट ऊंची मजबूत बाउंड्री वॉल बनाई गई हैं। इस हवेली की चर्चा आसपास के लोगों के बीच भी होती रहती है। बिल्डिंग का डिजायन और आर्किटेक्चर यहां से गुजरने वालों का ध्यान खींच लेता है।

खुला वातावरण, 8 बड़े बेडरूम और ये हैं खासियतें

इस बंगले का पूरा परिसर खुला, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से लैस है। बंगले में 8 बड़े बेडरूम, काफी बड़ा ड्रॉइंग हॉल, गेस्ट रूम, पूजा रूम, फैमिली लाउंज और अलग से स्टाफ क्वार्टर बनाए गए हैं।

इमारत के चारों ओर बड़ा ग्रीन जोन और खूबसूरत गार्डेन भी विकसित किया जा रहा है। साथ ही गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। 

10 सर्कुलर रोड सरकारी बंगले को खाली करने के नोटिस के बाद यह माना जा रहा है कि लालू यादव नए सरकारी बंगले 39 हार्डिंग रोड में ना जाकर अपने इसी निजी बंगले में रहना शुरू कर सकते हैं। हालांकि अभी बंगले में कुछ काम बचा हुआ है, इंटीरियर का काम चल रहा है, ऐसे में अभी कुछ महीने का समय और लगेगा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *