लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल को पाकिस्तान के आतंकी और गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने दी जान से मारने की धमकी, जारी किया VIDEO


Lawrence Bishnoi, Anmol Bishnoi, Shahzad Bhatti- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT/PTI-FILE
शहजाद भट्टी ने दी बिश्नोई भाईयों ने धमकी

नई दिल्ली: कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को पाकिस्तान के आतंकी और गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी करके धमकी दे दी है। भट्टी ने बिश्नोई भाईयों को धमकी देते हुए कहा है कि तुम कितनी भी सुरक्षा ले लो, मैं तुम्हें छोड़ूंगा नहीं। गौरतलब है कि अनमोल बिश्नोई ने हालही में पटियाला हाउस कोर्ट में कहा था कि उसे शहजाद भट्टी से जान का खतरा है।

कौन है शहजाद भट्टी?

शहजाद भट्टी पाकिस्तान का गैंगस्टर है और फिलहाल दुबई में रहता है। शहजाद भट्टी अब आतंकी गतिविधियों में भी शामिल हो रहा है। रविवार को ही दिल्ली पुलिस ने उसके तीन शूटर गिरफ्तार किए थे। उन सूत्रों को इसने पाकिस्तान से हथियार और ग्रेनेड भेजे थे।  

कभी लॉरेंस का दोस्त था भट्टी

शहजाद भट्टी कभी लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त था। लेकिन पहलगाम हमले के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने जिस तरह से सोशल मीडिया पर हाफिज सईद को मारने की बात कही थी, उसके बाद शहजाद भट्टी, लॉरेंस का दुश्मन बन गया। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल शूटर जीशान अख्तर ने हालही में वीडियो जारी कर शहजाद भट्टी का शुक्रिया अदा किया था। 

जीशान अख्तर ने कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर मैंने बाबा सिद्दीकी की हत्या की लेकिन हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग मुझे ही मारना चाहता था। वह तो अच्छा हुआ कि शहजाद भट्टी भाई ने मुझे भारत से भागने में मदद की है। एजेसिंयों के मुताबिक, शहजाद भट्टी को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत में गैंगस्टरों के बीच में पैठ बनाने की जिम्मेदारी दी है।

कॉल भी हो चुकी है वायरल

शहजाद भट्टी और लॉरेंस बिश्नोई के बीच ईद मुबारक को लेकर एक वीडियो कॉल भी वायरल हुई थी। उसमें लॉरेंस जेल के अंदर से शहजाद भट्टी से वीडियो कॉल पर बात करता हुआ दिखाई दे रहा था। तब शहजाद भट्टी कहता था कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए गर्दन कटवाने को भी तैयार है। 

भट्टी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। फिलहाल वह अपने साम्राज्य को खड़ा करने में लगा है और उसके पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *