संसद में हंगामे को लेकर विपक्ष पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- ‘वे जितना हारते जा रहे हैं, उतना…’


kangana ranaut parliament winter session- India TV Hindi
Image Source : PTI
विपक्ष पर बरसीं कंगना रनौत।

सोमवार को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। सत्र के शुरू होने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को नसीहत दे दी थी कि सदन में ड्रामा नहीं डिलिवरी चाहिए। हालांकि, विपक्ष पर इसका कोई भी असर नहीं दिखा। शीतकालीन सत्र शुरू होते ही लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी दल सदन में SIR पर चर्चा की मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि जबतक SIR पर चर्चा नहीं होगी तबतक सदन को नहीं चलने देंगे। विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन को स्थगित भी करना पड़ा। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। कंगना ने कहा है कि विपक्षी दल बौखला गए हैं।

क्या बोलीं कंगना रनौत?

संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों की ओर से किए गए हंगामे को लेकर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “वे (विपक्ष) जितना हारते जा रहे हैं, उतना ही वो बौखलाते जा रहे हैं। आज संसद बिल्कुल भी नहीं चला है। पूरा देश यह देख रहा है। वे (विपक्ष) लोगों की नजरों से गिरते जा रहे हैं और एक के बाद एक चुनाव हारते जा रहे हैं।”

क्या है विपक्ष का आरोप?

विपक्ष का आरोप है कि बिहार के बाद 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में हो रहे SIR का मकसद वोट जोड़ना नहीं बल्कि दलित पिछड़ों और अल्पसंख्यों का वोट काटना है और ऐसा करके चुनाव आयोग बीजेपी को फायदा पहुंचा रहा है। लोकसभा में हंगामे को देखते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही स्थगित कर दी थी जो कि अब दोबारा शुरू हो रही है।

लोकसभा दिनभर के लिए स्थगित

सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष ने लोकसभा में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और अन्य मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा मचाया। इस कारण सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुआ। दो बार के स्थगन के बाद लोकसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। हंगामे की वजह से सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सका।

ये भी पढ़ें- संसद भवन परिसर में कुत्ता लेकर पहुंच गईं कांग्रेस सांसद, कहा- ‘असली काटने वाले पार्लियामेंट में बैठे हैं’

PM मोदी के बयान पर अखिलेश ने पूछा-‘क्या BLO की मौतें भी ड्रामा’, चिराग बोले- ‘सदन चलाना सभी की जिम्मेदारी’

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *