
सोनाक्षी-जहीर ने दिया नए घर का टूर
सोनाक्षी सिन्हा अब फिल्मों के साथ-साथ यूट्यूब पर भी एक्टिव हैं। वह पति जहीर के साथ व्लॉग्स बनाती हैं और अपने हर टूर की झलक फैंस के साथ साझा करती हैं। अब सोनाक्षी सिन्हा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो अपलोड किया है, जिसे भर-भरकर व्यूज मिल रहे हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने इस वीडियो में फैंस को अपने नए घर का होम टूर दिया है। हाल ही में सोनाक्षी के इस घर का रेनोवेशन पूरा हुआ है और इसी मौके पर उन्होंने मुंबई के अपने सी फेसिंग 5BHK घर के एक-एक कोने की झलक फैंस को दिखाई है। सोनाक्षी-जहीर का ये घर इतना बड़ा और आलीशान है कि जहीर यहां किक स्कूटर लेकर चलते हैं।
सोनाक्षी ने दिया हाउस टूर
अपने नए व्लॉग में सोनाक्षी सिन्हा ने फैंस को अपने नए घर का टूर दिया। जिमसें 5 बेडरूम के साथ एक बड़ा सा हॉल, किचन खूबसूरत बालकनी, स्टडी रूम सब कुछ है। सोनाक्षी ने फैंस को अपने बेडरूम्स के साथ-साथ वॉशरूम, शावर एरिया, किचन और बड़े से हॉल की झलक भी दिखाई, जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस का कहना है कि उनका नया घर किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है।
लिविंग रूम में किक स्कूटर से इधर-उधर भागते दिखे जहीर
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के वीडियो में अक्सर दोनों के बीच प्यार भरी नोंक-झोंक देखने को मिलती है और हालिया व्लॉग में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक तरफ जहां सोनाक्षी व्लॉग बनाने और अपना हाउस टूर देने में व्यस्त थीं तो वहीं जहीर किक स्टूकर से इधर-उधर भागते और सोनाक्षी को परेशान करते दिखे। सोनाक्षी अपने लिविंग रूम की झलक दिखाती हैं और इस दौरान जहीर बताते हैं कि सोनाक्षी अपना ज्यादातर समय यहीं बिताती हैं। इसी बीच जहीर अपना फ्लोटिंग टीवी भी दिखाते हैं और किचन दिखाते हुए सोनाक्षी बताती हैं कि ये जहीर की पसंद से तैयार किया गया है।
बालकनी से दिखता है खूबसूरत व्यू
सोनाक्षी-जहीर अपने घर की बालकनी भी दिखाते हैं, जिससे खूबसूरत व्यू दिखता है। इसके बाद सोनाक्षी अपना रोटेटिंग शू रैक, वैनिटी रूम और जिम की झलक भी दिखाते हैं। सोनाक्षी बताती हैं कि उनके घर के दो साइड हैं, एक ईस्ट और एक वेस्ट। सोनाक्षी-जहीर के इस वीडियो में यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- कितना खूबसूरत घर है। वहीं एक लिखता है- फराह खान रास्ते में हैं। वहीं कुछ ने इनके घर के अलग-अलग कोने की तारीफ की।
ये भी पढ़ेंः Mr. India में श्रीदेवी की नाक में दम करने वाले बच्चे याद हैं? 1 ने छोड़ी एक्टिंग, बाकियों का ऐसा है हाल
