Netflix ले रहा अपने कास्टिंग फीचर को वापस, यूजर्स हो रहे निराश, अब कहां-कहां बचा बाकी-समझें


NETFLIX- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
नेटफ्लिक्स

NETFLIX: नेटफ्लिक्स नए क्रोमकास्ट डिवाइस और गूगल टीवी स्ट्रीमर के लिए स्मार्टफोन से कास्टिंग सपोर्ट हटा रहा है। वैसे तो नेटफ्लिक्स ने इस फीचर को वापस लेने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इसने अपने सपोर्ट पेज को अपडेट करके इस बारे में जानकारी दी है। पिछले कुछ दिनों में कई यूजर्स ने अपने मोबाइल ऐप में कास्ट आइकन के गायब होने पर भी ध्यान दिया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स पर कास्टिंग ऑप्शन सिर्फ नॉन-एड सपोर्टेड टियर के यूजर्स के लिए ही अवेलेबल था।

सपोर्ट पेज पर नेटफ्लिक्स की ओर से दी गई जानकारी

हालांकि, एक सपोर्ट पेज पर कंपनी की तरफ से अब बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स अब मोबाइल डिवाइस से ज्यादातर टीवी और टीवी-स्ट्रीमिंग डिवाइस पर शो की कास्टिंग की सुविधा नहीं देता। नेटफ्लिक्स पर नेविगेट करने के लिए आपको अपने टीवी या टीवी-स्ट्रीमिंग डिवाइस के साथ आए रिमोट का इस्तेमाल करना होगा। gadgets360 के मुताबिक इसकी जानकारी सबसे पहले एंड्रॉइड अथॉरिटी ने दी थी, और यह एक नया डेवलपमेंट लगता है।

नेटफ्लिक्स ले रहा अपने कास्टिंग फीचर को वापस

नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग फैसिलिटी का फायदा सबसे ज्यादा युवा यूजर्स द्वारा उठाया जाता रहा था और इसके जरिए यूजर्स सीधे अपने स्मार्टफोन के जरिए टीवी या लैपटॉप पर नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग कर पाते थे। इसके बारे में जब वास्तविक रूप से एक्सपीरीएंस करके देखना चाहा तो ये पाया गया कि कुछ यूजर्स को ऐप के होम पेज के टॉप पर कास्ट का आइकन दिखाई नहीं दे रहा है और कुछ यूजर्स को दिखाई दे रहा है। वैसे तो जिनको ये कास्ट आइकन दिखाई दे रहा है वो अस्थाई सिचुएशन हो सकती है। नेटफ्लिक्स का कहना है कि जो यूजर्स पुराना क्रोमकास्ट डिवाइस और टीवी यूज कर रहे हैं जो गूगल कास्ट को सपोर्ट करती है वो अभी भी ऐप को कास्ट कर पा रहे हैं। नए क्रोमकास्ट डिवाइस और गूगल टीवी स्ट्रीमर के लिए ये स्थिति नहीं है।

क्या है ये कास्टिंग फीचर

नेटफ्लिक्स के मोबाइल ऐप के जरिए कास्टिंग एक सुविधाजनक फीचर है जो यूजर्स को ऐप को सीधे डाउनलोड और इंस्टॉल किए बिना स्मार्ट टीवी और दूसरी स्ट्रीमिंग डिवाइस पर स्ट्रीम करने की सुविधा देता है। यह स्टोरेज कम होने पर यूजर्स को स्मार्ट टीवी पर ऐप इंस्टॉल करने से बचाता है और रिमोट के बजाय स्मार्टफोन के जरिए नेविगेशन और सर्च को कंट्रोल करने की सुविधा भी देता है, जिससे यह प्रोसेस बहुत आसान हो जाता है।

ये भी पढ़ें

BSNL का बड़ा तोहफा, पब्लिक डिमांड पर कंपनी फिर लाई 1 रुपये वाला फ्रीडम प्लान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *