अंबरनाथ में आधी रात को भिड़े शिवसेना-BJP गुट, मारपीट का CCTV वीडियो आया सामने


पवन वालकर और निखिल वालकर- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
पवन वालकर और निखिल वालकर

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अंबरनाथ नगर परिषद के चुनाव की तारीख आगे बढ़ा दिए गए हैं, लेकिन शहर का राजनीतिक माहौल अचानक गरमा गया है। शनिवार देर रात प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच तीखी झड़प और मारपीट का मामला सामने आया है, जिसके बाद इलाके में तनाव हो गया है।

देर रात कार्यालय के सामने विवाद

यह घटना शनिवार देर रात लगभग 1 बजे की है। पैनल नंबर 4 से शिवसेना के उम्मीदवार निखिल वालकर और उनके सहयोगी यश वालकर कुछ समर्थकों के साथ बीजेपी उम्मीदवार पवन वालकर के चुनाव कार्यालय के सामने पहुंचे। पवन वालकर की ओर से आरोप लगाया गया है कि इस दौरान निखिल वालकर ने जानबूझकर पवन वालकर से वाद-विवाद करने की कोशिश की।

पवन वालकर ने सवाल उठाया है कि चुनाव स्थगित होने के बावजूद इतनी देर रात को प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के कार्यालय के बाहर पहुंचने का क्या उद्देश्य था।

मारपीट और गुंडे बुलाने का आरोप

यह विवाद जल्द ही बढ़ गया और पवन वालकर के समर्थकों ने शिवसेना उम्मीदवार के समर्थकों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पवन वालकर के कार्यालय के बाहर हुई इस कथित मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

पवन वालकर के समर्थकों ने यह भी गंभीर आरोप लगाया है कि क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए अंबरनाथ के बाहर से पेशेवर गुंडों को बुलाया गया था। इस घटना के बाद से ही क्षेत्र का राजनीतिक माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है। माना जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच अब कानूनी लड़ाई शुरू हो सकती है।

(रिपोर्ट- सुनील शर्मा)

ये भी पढ़ें-

रेलवे के अजीबोगरीब नियम जानकर हैरान हुए लोग, महिला ने अनजाने में किया ऐसा और हो गया केस

DRDO ने 800 KM/घंटा की रफ्तार से पायलट को बचाने वाला ‘एस्केप सिस्टम’ का किया सफल परीक्षण, देखें VIDEO





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *