
स्मृति मंधाना के भाई ने नई वेडिंग डेट पर तोड़ी चुप्पी।
भारतीय मिहिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना 23 नवबंर को म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल से शादी के बंधन में बंधने वाली थीं। लेकिन, शादी से ठीक एक दिन पहले शादी अचानक ही पोस्टपोन हो गई। स्मृति के पिता संगीत सेरेमनी वाले दिन अचानक बीमार पड़ गए और शादी पोस्टपोन करनी पड़ी। क्रिकेटर के पिता को माइनर हार्ट अटैक की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, कुछ ही दिनों में उन्हें छुट्टी भी मिल गई। जब से स्मृति और पलाश की शादी पोस्टपोन हुई है तभी से अलग-अलग थ्योरीज सामने आ रही हैं। इस बीच दोनों की शादी की नई डेट को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई, जिस पर अब स्मृति मंधाना के भाई श्रवण मंधाना ने प्रतिक्रिया दी है।
क्या बोले श्रवण मंधाना?
मंगलवार शाम को सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी की नई तारीख को लेकर बाजार गर्म हो गया। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों अब 7 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों की शादी को लेकर तरह-तरह के दावे किए जाने लगे, जिस पर अब स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने पूर्ण विराम लगा दिया है और बताया कि अब तक शादी की नई डेट तय नहीं हुई है। यानी अभी भी स्मृति और पलाश की शादी पोस्टपोन ही है।
अभी भी पोस्टपोन है शादी
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्मृति मंधाना के भाई ने कहा- ‘मुझे इन अफवाहों (शादी की नई तारीख) के बारे में कोई आइडिया नहीं है। ये शादी फिलहाल पोस्टपोन ही है।’ दूसरी तरफ पलाश मुच्छल की मां लगातार शादी पोस्टपोन होने की वजहों के बारे में बात कर रही हैं और उन्होंने ये उम्मीद भी जताई कि पलाश और स्मृति की शादी जल्दी ही होगी। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ ही बातचीत में, अमिता ने कहा कि शादी के दिन जो भी हुआ, उससे पलाश और स्मृति दोनों ही दुखी हैं। उन्होंने बताया कि दोनों की शादी के बाद इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम ने दोनों के लिए एक खास वेलकम भी प्लान किया था।
23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे पलाश और स्मृति
बता दें, पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना 23 नवंबर 2025 को शादी के बंधन में बंधने वाले थे। दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी शुरू हो चुकी थीं, दोनों ने संगीत में जमकर डांस भी किया था। तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन शादी से ठीक पहले एक इमरजेंसी के चलते शादी स्थगित करनी पड़ी। स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने खुद शादी टलने की पुष्टि खुद की है। तुहिन ने बताया कि रविवार की सुबह स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते शादी पोस्टपोन करनी पड़ी।
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 19 को मिले टॉप 5 कंटेस्टेंट, मिड-वीक एविक्शन में इस कंटेस्टेंट का हुआ सफाया, मुंह ताकते रह गए घरवाले
90s का सुपरस्टार, पैसे के लिए अब शादी-पार्टी में गा रहा गाने! वायरल वीडियो देख उठ रहे सवाल
