अवध ओझा ने किया राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान, अरविंद केजरीवाल को लेकर कही बड़ी बात


Awadh ojha sir politics retirement- India TV Hindi
Image Source : PTI
अवध ओझा ने लिया राजनीति से संन्यास।

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में मशहूर अवध ओझा ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि अवध ओझा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीति में एंट्री ली थी और आम आदमी पार्टी के टिकट पर पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे। हालांकि, वह चुनाव हार गए। अब करीब 10 महीने बाद अवध ओझा ने अपनी राजनीतिक पारी को विराम देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बारे में जानकारी दी है।

क्या बोले अवध ओझा?

अवध ओझा ने राजनीति से संन्यास लेने के बारे में सूचना देते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की भी तारीफ की है। अवध ओझा ने लिखा- “आदरणीय अरविंद, मनीष, संजय, सभी पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता, नेता आदि- आप सभी का हृदय से धन्यवाद। आपने मुझे जो प्रेम और सम्मान दिया है उसका मैं ऋणी रहूंगा। राजनीति से संन्यास लेना मेरा निजी निर्णय है। अरविंद, आप एक बहुत बड़े नेता हैं। जय हिंद। पटपड़गंज के लोगों का विशेष धन्यवाद जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया,सभी का। जय हिन्द”

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *