‘धर्म के आधार पर नहीं बाटी जा सकती सीटें, मैरिट है योग्यता’, वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश को लेकर बोले CM अब्दुल्ला


CM Omar Abdullah- India TV Hindi
Image Source : PTI
सीएम उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (SMVDIME) में प्रवेश को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने योग्यता आधारित प्रवेश का बचाव करते हुए कहा कि संविधान के तहत धर्म के आधार पर सीटें आवंटित नहीं की जा सकतीं। सीएम अब्दुल्ला ने कहा, ‘जब विश्वविद्यालय में चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने का फैसला लिया गया था, तो यह पहले से ही ज्ञात था कि धर्म के आधार पर सीटें आवंटित नहीं की जा सकतीं। मंजूरी NEET के आधार पर दी गई थी। राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) एकमात्र अर्हता है।’ 

धर्म के कारण किया जा रहा दंडित

श्रीनगर से पुंछ और राजौरी होते हुए जम्मू जा रहे सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जिन लोगों ने नीट के माध्यम से प्रवेश पाया है, उन्हें अब उनके धर्म के कारण दंडित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘न तो कानून और न ही संविधान इसकी अनुमति देता है और न ही विश्वविद्यालय की नीति इस आधार पर प्रवेश से इनकार करने की अनुमति देती है।’ 

केवल योग्यता ही चयन का आधार- सीएम अब्दुल्ला

सीएम अब्दुल्ला ने महाविद्यालय में प्रवेश के लिए धार्मिक आधार पर भेदभाव करने के प्रयासों की आलोचना करते हुए कहा कि केवल योग्यता ही चयन का आधार है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप धर्म के आधार पर सीट आवंटन चाहते हैं, तो आपको अनुदान और मुफ्त में दी जाने वाली जमीन लेना बंद करना होगा। आपको दोनों के लिए भुगतान करना होगा। तभी आप विश्वविद्यालय के नियमों में बदलाव करके किसी एक धर्म के लिए सीटें आरक्षित कर सकते हैं। हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी।’ 

पत्रकार का घर गिराए जाने पर बोले, ये हमारे हाथ में नहीं

सीएम अब्दुल्ला ने जम्मू में एक पत्रकार के घर को ध्वस्त किए जाने के मामले पर कहा कि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। उन्होंने कहा, ‘मैंने श्रीनगर में कहा था कि यह हमारे हाथ में नहीं है। जिन लोगों ने अधिकारी की नियुक्ति की है और जिन्होंने ऐसा कदम उठाया है, उनसे पूछा जाना चाहिए।’ (भाषा के इनपुट के साथ)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *